मारवाड़ मीणा समाज के संभाग स्तरीय महासम्मेलन में विधायक लोढ़ा ने शिरकत की, 250 प्रतिभाओं को नवाजा

शिवगंज. शहर में मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति सिरोही, जालोर व पाली का संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन रविवार को मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में विधायक ने कहा कि सिरोही में मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज खुलवाया, लॉ कॉलेज का नया भवन बनाया जा रहा है, शिवगंज में कन्या महाविद्यालय खोला, सिरोही में कन्या महाविद्यालय को पीजी किया एवं 12वीं की 40 स्कूलें व अंग्रेजी माध्यम की 15 स्कूलें खोली गई। छात्र-छात्राओं की मेडिकल कॉलेज में 15 तारीख से ज्वॉइनिंग हो जाएगी, लेकिन उक्त विकास कार्यों का फायदा तभी मिलेगा, जब समाज में शिक्षा के प्रति जागृति आएगी।

विधायक लोढ़ा ने मारवाड़ मीणा सेवा समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति तो समाज का एक उजाला है, नया सवेरा और नई रोशनी है। समिति के कार्यकर्ताओं ने छत्तीस कौम के लिए नया रास्ता दिखाया है। गौतम ऋषि व गंगा वेरी के रास्ते पर वृक्ष जो देखते है और वहां फल फूल बेचते है, वह इन संस्था की ही देन है। वहां मेहनत कर पौधे लगवाए, जिससे आज गंगा वेरी पर हरा भरा वातावरण बन गया है। उन्होंने समाज के सभी पढ़े-लिखे सरकारी नौकरियों में कार्यरत भाई -बहनों से आग्रह किया कि वे समाज में अन्य लोगों को भी आगे लाए और बच्चों के शिक्षण में सहयोग करें।

कार्यक्रम में विधायक ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के प्रारंभ में समिति के संस्थापक एडवोकेट भंवरलाल मीणा, अध्यक्ष वागाराम मीणा, उपाध्यक्ष तिलक मीणा, प्रवक्ता छगन मीणा, हरीश मीणा, किरण मीणा, पबाराम मीणा, प्रकाश राज मीणा आदि पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में कस्टम अधिकारी देव प्रकाश मीणा, संत नाथजी महाराज, समाज सेवी प्रकाश मीणा, सोहन मीणा, एसीबीईओ हरिशंकर मीणा, एईएन फुलाराम मीणा, डॉ तृप्ति मीणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

दो सगी बहनों को मिला गोल्ड मैडल

समारोह में फालना कस्बे की दो सगी बहनें कोमल मीणा व संध्या मीणा पुत्री भुुबाराम मीणा को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया है। संध्या के 95.40 प्रतिशत एवं कोमल के 92 प्रतिशत अंक आने पर इन दोनों बहनों को माता -पिता के साथ मंच पर बुलाकर उन्हें गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया।



Source: Sirohi News