प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को आबूरोड पहुंचेंगे, राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा से करेंगे स्वागत

Prime Minister Narendra Modi will reach Abu Road in the eveningसिरोही/आबूरोड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के बाद शुक्रवार रात्रि को आबूरोड मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर दो दिन पहले आबूरोड पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

प्रधानमंत्री के गुजरात बॉर्डर पार कर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने पर छापरी गांव से आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी तक करीब 11 किलोमीटर के रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मानव शृंखला के रूप में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शहर के अम्बाजी मार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन से मानपुर तक की सडक़ पर व्यवस्थाण्ं चाक चौबंद कर दी गई है। मानपुर, आकराभट्टा समेत तलहटी तिराहे तक सडक़ के दोनों तरफ से अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया। वहीं, प्रधानमंत्री के विशेष विमान से मानपुर हवाई पट्टी से उड़ान भरने की तैयारियों को लेकर हवाई पट्टी परिसर छावनी बना रहा। पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी हवाई पट्टी पर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। प्रशासन व सुरक्षा एजेंसी ने प्रधानमंत्री के गुजरात से मानपुर हवाई पट्टी तक आगमन की व्यवस्था को परखा।

प्रधानमंत्री का ये रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार शाम 5.15 गुजरात के दौरे दांता हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5.45 बजे जनसभा में शिरकत करेंगे। यहां करीब आबूरोड-तारंगा हिल रेल लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत के अलावा 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजना का लोकार्पण कर शाम 7 बजे अम्बाजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां मां अम्बा की पूजा के बाद गब्बर में महाआरती कर रात्रि 8.20 पर सिरोही के आबूरोड के लिए रवाना होंगे। यहां रात्रि 8.50 पर मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री रात्रि 8.55 पर विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

प्रदेश में प्रवेश के साथ पुष्प वर्षा से प्रधानमंत्री का होगा स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान की सीमा अम्बाजी मार्ग पर छापरी गांव में प्रवेश करने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 11किलोमीटर तक मानव शृंखला के रूप में पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। छापरी गांव से मानपुर हवाई पट्टी तक 11 किलोमीटर के सड़क मार्ग पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में पीएम का स्वागत किया जाएगा। नगरपालिका की ओर से प्रधानमंत्री के अम्बाजी मार्ग से आगमन को लेकर हीरापुरा से पुराना चैकपोस्ट तक सड़क के दोनों तरफ रोशनी से सजाया गया है।

करीब 15 वर्ष पहले आबूरोड आए थे मोदी, बतौर प्रधानमंत्री पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री आबू रोड का यह पहला दौरा है। इससे पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री रहने के दौरान 31 अक्टूबर 2004 व 2007 में आबूरोड आए थे। प्रधानमंत्री का ये दौरा गुजरात चुनाव के अलावा अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य करेगा।

स्वागत कार्यक्रम के लिए ऑटो रिक्शा रैली को किया रवाना

प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से जिले भर में गांव-गांव ऑटो रिक्शा घुमाकर प्रचार किया गया। इसमें अधिकाधिक कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मानपुर हवाई पट्टी से ऑटो रिक्शा रैली को रवानगी दी।

इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने हवाई पट्टी व स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, सांसद देवजी पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक जगसीराम कोली, विधायक समाराम गरासिया, विधयाक नारायणसिंह देवल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सुशील कटारा, जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़, नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र साम्बरिया समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।



Source: Sirohi News