जवाई नदी के गड्ढे में नहाने उतरी बालिका डूबी

शिवगंज. जवाई नदी में पानी का प्रवाह होने से गत दिनों गड्ढ़ों में भरे पानी में नहाने के लिए उतरी तीन मासूम बहनों में से एक बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया है।

जानकारी के अनुसार शक्ति माता मंदिर के समीप कपूर कॉलोनी में निवास करने वाली रविना कुमारी (11) पुत्री रमेश कुमार जोगी, काजल कुमारी (8) पुत्री रमेश कुमार जोगी तथा पूजा (10) पुत्री दिनेश कुमार जोगी सोमवार की दोपहर करीब एक बजे जवाई नदी में नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप स्थित गड्ढे में नहाने के लिए उतरी थी। वहां गड्ढा काफी गहरा होने की वजह से नहाते समय आठ वर्षीय काजल का पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में डूब गई। अपनी बहन को डूबता देख रविना और पूजा सामने अग्रवाल समाज के श्मशान घाट पहुंची। जहां कुछ लोग किसी का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां आए हुए थे। उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए रामचंद्र रावल, भगवानसिंह तथा शिवलाल सुथार सहित अन्य लोग भागकर गड्ढे के समीप पहुंचे तथा पानी में उतरकर बालिका को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन पानी गहरा होने की वजह से बालिका का कोई पता नहीं चला। इस बीच घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को मिलने पर उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी एवं पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम चौधरी मय दल मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकालने के लिए जवाई बांध से प्रशिक्षित तैराकों को बुलवाया गया।

डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका शवजवाई बांध से आए गोताखोर प्रकाश एवं हरिभाई सहित स्थानीय गोताखोर हनुमान मंदिर के शिवरामदास महाराज, लतीफ खान आदि ने करीब डेढ घंटे के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार शव को करीब बारह फीट गहरे पानी से ढूंढने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने बालिका को तत्काल ही एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फोटो – शिवगंज. जवाई नदी से बालिका के शव को बाहर निकालकर लाते गोताखोर।

शिवगंज. जवाई नदी में पानी का प्रवाह होने से गत दिनों गड्ढ़ों में भरे पानी में नहाने के लिए उतरी तीन मासूम बहनों में से एक बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया है।

जानकारी के अनुसार शक्ति माता मंदिर के समीप कपूर कॉलोनी में निवास करने वाली रविना कुमारी (11) पुत्री रमेश कुमार जोगी, काजल कुमारी (8) पुत्री रमेश कुमार जोगी तथा पूजा (10) पुत्री दिनेश कुमार जोगी सोमवार की दोपहर करीब एक बजे जवाई नदी में नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप स्थित गड्ढे में नहाने के लिए उतरी थी। वहां गड्ढा काफी गहरा होने की वजह से नहाते समय आठ वर्षीय काजल का पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में डूब गई। अपनी बहन को डूबता देख रविना और पूजा सामने अग्रवाल समाज के श्मशान घाट पहुंची। जहां कुछ लोग किसी का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां आए हुए थे। उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए रामचंद्र रावल, भगवानसिंह तथा शिवलाल सुथार सहित अन्य लोग भागकर गड्ढे के समीप पहुंचे तथा पानी में उतरकर बालिका को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन पानी गहरा होने की वजह से बालिका का कोई पता नहीं चला। इस बीच घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को मिलने पर उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी एवं पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम चौधरी मय दल मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकालने के लिए जवाई बांध से प्रशिक्षित तैराकों को बुलवाया गया।

डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका शवजवाई बांध से आए गोताखोर प्रकाश एवं हरिभाई सहित स्थानीय गोताखोर हनुमान मंदिर के शिवरामदास महाराज, लतीफ खान आदि ने करीब डेढ घंटे के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार शव को करीब बारह फीट गहरे पानी से ढूंढने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने बालिका को तत्काल ही एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source: Sirohi News