सिरोही. जिलेभर में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। नदी नाले उफान पर रहे। कुछ गांवों के पड़ोसी शहरों से सडक सम्पर्क कट गए। माउंटआबू में सर्वाधिक 169 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यानी पर्यटन नगरी में करीब 7 इंच पानी बरसा। जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में एक ही रात में करीब 7 फीट पानी आने से बुधवार की सुबह बांध छलक गया। जिले के पांच बांधों के ओवरफ्लो होने से अब कुल 34 बांधों में से 15 बांधों पर चादर चल रही है। जिलामुख्यालय का मुख्यपेय जलस्त्रोत अणगौर बांध का जल स्तर भी बढकर बुधवार शाम तक करीब 18 फीट हो हो गया। वहीं पानी की आवक जारी है। सिरोही जिले में अब तक औसत की 97 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिले के अनादरा, आबूरोड और पादर में पुराने व जर्जर भवनों के गिरने के समाचार मिले हैं। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है। इधर, तेज बारिश को देखते हुए कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने जिले के समस्त राजकीय और निजी स्कूलों में 18 से 20 अगस्त तक अवकाश घोषित किए हैं। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।
चौबीस घंटों में कहां कितनी बारिश
(मंगलवार सुबह 8 बजे तक, कंट्रोल रूम के अनुसार)
आबूपर्वत 169 एमएम
पिण्डवाड़ा 108 एमएम
आबूरोड 130 एमएम
सिरोही 63 एमएम
रेवदर 73 एमएम
शिवगंज 113 एमएम
देलदर 78 एमएम
अब तक कुल बारिश व औसत का प्रतिशत
बुधवार सुबह 8 बजे तक
माउंट आबू 1695 एमएम (107 प्रतिशत)
पिण्डवाड़ा 812 एमएम (121 प्रतिशत)
आबूरोड 830 एमएम (97 प्रतिशत)
सिरोही 518 एमएम (78 प्रतिशत)
रेवदर 547 एमएम (67 प्रतिशत)
शिवगंज 553 एमएम (111 प्रतिशत)
देलदर 695 एमएम
पंद्रह बांध छलके
ये बांध हैं ओवरफ्लो
1. वेस्ट बनास (पिण्डवाड़ा)2. टोकरा (रेवदर)
3. भूला (पिण्डवाड़ा)
4. कादम्बरी (पिण्डवाड़ा)5. बगेरी (आबूरोड)
6. वासा (पिण्डवाड़ा)
7. सरूपसागर (पिण्डवाड़ा)8. करोड़ीध्वज (रेवदर)
9. वालोरिया (पिण्डवाड़ा)
ृ10. चिनार (आबूरोड)
11. गंगाजली (पिण्डवाड़ा)12. वाजना (आबूरोड)
13. केर (पिण्डवाड़ा)
14. माण्डवाडा (पिण्डवाड़ा)15. गोडाना (शिवगंज)
(जिले के दर्जनभर बांधों में पानी की आवक जारी है।)
Source: Sirohi News