सिरोही: बारिश का दौर जारी, नदी-नाले रहे उफान पर, नौ बांध छलके

सिरोही. सिरोही समेत समूचे जिले में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह आठ बजे तक जिले में सर्वाधिक 70 मिमी. वर्षा शिवगंज तहसील में, जबकि सबसे कम 34 मिमी. रेवदर तहसील में दर्ज की गई। शहर समेत जिले के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार रात व मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर रहे। कई जगह बरसाती नदियों व नालों में पानी वेग से बहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग अवरुद्ध हो गए। हालांकि पानी उतरने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। माउंट आबू में नक्की झील का ओवर फ्लो जारी रहा। तेज बारिश के कारण कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में लगातार बारिश के कारण कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जिले के कुल 34 बांधों में से 9 बांध छलकने से चादर चल रही है। शहर के प्रमुख पेयजल स्रोत अणगोर बांध का गेज मंगलवार सुबह आठ बजे 10 फीट मापा गया। अच्छी बारिश के बाद वातावरण में ठंडक घुल गई। पर, बीच-बीच में उमस सताती रही। सिरोही का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतर इलाकों में मंगलवार को सुबह से शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार की रात तेज बारिश के बाद मंगलवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहने से लोगों को आने-जाने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

चौबीस घंटों में कहां कितनी बारिश

(मंगलवार सुबह 8 बजे तक, कंट्रोल रूम के अनुसार)

पिण्डवाड़ा 64 एमएम

आबूरोड 64 एमएम

सिरोही 52 एमएम

रेवदर 34 एमएम

शिवगंज 70 एमएम

देलदर 49 एमएम

अब तक कुल बारिश व औसत का प्रतिशत

मंगलवार सुबह 8 बजे तक

पिण्डवाड़ा 704 एमएम (105 प्रतिशत)

आबूरोड 700 एमएम (82 प्रतिशत)

सिरोही 455 एमएम (69 प्रतिशत)

रेवदर 474 एमएम (67 प्रतिशत)

शिवगंज 440 एमएम (88 प्रतिशत)

देलदर 617 एमएम

ऐसा रहा सिरोही का मौसम

– अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस

– न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस

– हवा में आद्र्रता 90 प्रतिशत

– हवा की रफ्तार 6 किमी. प्रति घंटा

नौ बांध छलके

ये बांध हैं ओवरफ्लो

1. टोकरा (रेवदर)2. भूला (पिण्डवाड़ा)

3. बगेरी (आबूरोड)4. वासा (पिण्डवाड़ा)

5. करोड़ीध्वज (रेवदर)6. वालोरिया (पिण्डवाड़ा)

7. चिनार (आबूरोड)

8. माण्डवाडा (पिण्डवाड़ा)9. गोडाना (शिवगंज)

( जिले के डेढ़ दर्जन बांधों में पानी की आवक जारी है।)



Source: Sirohi News