स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी, शैक्षणिक स्तर में सुधार के निर्देश

– संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा और शैक्षणिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र टांक ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

सिरोही. जोधपुर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा और शैक्षणिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र टांक ने मंगलवार को विभिन्न संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण का आवश्यक निर्देश दिए। शर्मा व टांक ने सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पोसालिया, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सिरोही, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय झाडोली, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाडोली का आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल में संचालित होने वाली गतिविधियों का जायजा लिया।
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाडोली के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह सिंदल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालय के आहरण वितरण अधिकारी के चार्ज का आदान.प्रदान किया। साथ ही अधिकारियों ने विद्यालय में नामांकन बढ़ोतरी, शैक्षणिक स्तर में सुधार, विभिन्न सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने समेत आदि आवश्यक निर्देश दिए। वहीं विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। किसी भी समस्या के निराकरण करने का शिक्षकों को भरोसा दिया। अधिकारियों ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं जागरूक रहकर अध्यापन के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में अधिकारियों ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाडोली में बैठक लेकर वहां पर संचालित गतिविधियों व स्कूल का जायजा लिया। व्यवस्था देखकर विद्यालय की सराहना की। इस अवसर पर झाडोली विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह सिंदल, वलदरा के शिवदयाल, प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय उमरणी के दिनेश माली, प्राध्यापक कश्मीर सिंह, जेपी मीणा, ममता जाट, डायाराम सुथार, नवाराम मेघवाल, प्रदीप, संदीप, त्रिलोकीनाथ शर्मा, राज कुमार शर्मा, अर्जुनसिंह सोलंकी, गोमाराम घांची आदि मौजूद थे।

स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी, शैक्षणिक स्तर में सुधार के निर्देश

Source: Sirohi News