लूट के तीन आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

सरूपगंज. सरूपगंज के एक व्यापारी के साथ गत 30 जून को मारपीट कर करीब एक लाख छब्बीस हजार रुपए नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड लूटकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने सिरोही न्यायालय से गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ जारी है।

थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई कैलाशचंद्र चौधरी मय टीम ने नाना हाल सरूपगंज निवासी व्यापारी भोपालसिंह पुत्र राणीदान राव को एक कार चालक ने लिफ्ट देकर अहमदाबाद छोड़ने का कहा। कार में बैठने के बाद रास्ते में मारपीट कर लूटपाट करने के आरोपी नगला धरसौनी (भरतपुर) निवासी मानवीरसिंह पुत्र बलवीरसिंह जाटव व विष्णुकुमार पुत्र समन्दरसिंह जाटव, फरसो बयाना (भरतपुर) निवासी करतानसिंह पुत्र ओमप्रकाश जाटव को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तरी में थानाधिकारी, एएसआई राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल दिनेशकुमार, बजरंगलाल, बाबूसिंह, मुकेशकुमार की टीम का सहयोग रहा।

फोटो – सरूपगंज. पुलिस द्वारा गिरफ्तार लूट के आरोपी।

फोटो – सरूपगंज. पुलिस द्वारा गिरफ्तार लूट के आरोपी।



Source: Sirohi News