ट्रक में खाली बोरियों के नीचे बनाया लोहे का बॉक्स, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश

आबूरोड. रीको पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख की गुजरात ले जाई जा रही शराब की खेप पकड़ी। शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। रविवार को पकड़े गए ट्रक में खाली बोरियों के बीच लोहे का बॉक्स बनाकर शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस को भी ग्राइंडर मशीन की मदद से बॉक्स काटकर शराब की खेप को बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के अनुसार रीको थानाधिकारी सुजानाराम विश्नोई के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल केसाराम व रामनाथ, कांस्टेबल जगाराम, प्रवीण सिंह, पवन सिंह, दिलीप सिंह की टीम ने पालनपुर फोरलेन पर मावल पुलिस चौकी के सामने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर वाहनों की सख्ती से जांच की गई। इस दौरान एक राजस्थान पासिंग के ट्रक को रुकवाकर जांच की तो जूट की खाली बोरियों के बीच में एक लोहे का बॉक्स बना मिला।

ट्रक चालक बाड़मेर जिले के भादरस निवासी रूपाराम पुत्र गोमाराम व बाडमेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गोपाराम पुत्र वगताराम निवासी से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बॉक्स को काटकर जांच की तो अंदर दो महंगे ब्रांड की कुल 407 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। पुलिस ने ट्रक समेत शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

15 जुलाई को रेवाड़ी से शराब भरकर हुए थे रवाना
थानाधिकारी सुजानाराम ने बताया कि आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में 15 जुलाई को हरियाणा के रेवाड़ी से शराब भरकर गुजरात के राजकोट जूनागढ़ में सप्लाई करने की बात कबूली है। आरोपी रास्ते में पुलिस से बचने के लिए ढाबों पर रुकते हुए आ रहे थे। मामले की जांच जारी है।



Source: Sirohi News