नन्दनवन की बैठक में गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाने पर चर्चा

सिरोही. श्रीपतिधाम नन्दनवन के श्रीपतिकुन्ज में संस्थापक गोविन्द वल्लभदास के सान्निध्य में प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं संचालन समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई।

इसके बाद में गोशाला में गोवंश संख्या 100 से अधिक हो गई है। इसको लेकर सरकार से अनुदान प्राप्त करने की सरकारी प्रक्रिया को शीघ्र ही पूरा करने, गोशाला में गोमाताओं की संख्या बढ़ऩे के कारण गोगृह कम पड़ रहा है तत्काल गोगृह का निर्माण करवाने, पौधरोपण करने, 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव संस्था के मुख्य कार्यक्रम के रुप में मनाने को लेकर वृहद् स्तर पर तैयारियां करने पर चर्चा हुई। बैठक में भूराराम रोहिड़ा, रामचंद्र रतनगढ़, किशन प्रजापति, शैतानसिंह, हुकमाराम सानवाड़ा, विवेक पुरोहित, अमराराम बरलूट, छोगाराम वासा, अमृतलाल नान्दिया, ताराराम पिण्डवाड़ा, लीलाराम जनापुर, गोविन्दराम बड़वाल, रमेश नान्दिया, छगनलाल गोल, प्रतापराम नवारा , दयाराम नवाखेड़ा, नरेश परमार, प्रतापराम नई धनारी, ओमप्रकाश सातपुर, गणपत सातपुर, गणपतलाल सिरोही, हेमन्त रोहिड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

बलवंतगढ़ में सारणेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
पाड़ीव. बलवंतगढ़ में सारणेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मेले के पहले दिन शुक्रवार को भजन संध्या आयोजित की गई। प्रसादी किकाराम डूंगराराम देवासी की तरफ से रखी गई। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने सारणेश्वर महादेव की महिमा के बखान करते भजनों की प्रस्तुति दी।

शनिवार सुबह मेले के कार्यक्रम की शुरुआत पं. दयाशंकर दवे ने मंत्रोच्चार के साथ कर सुबह 8 बजे शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद में मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। अमर ध्वजा के लाभार्थी वरदाराम पुत्र बुनाराम माली परिवार की तरफ से ध्वजारोहण किया गया। वार्षिकोत्सव में प्रसादी के लाभार्थी तेजाराम, मोडाराम पुत्र जगताराम देवासी रहे। कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा, पाड़ीव के समरवीरसिंह देवड़ा, रूपपुरी महाराज वोवेश्वर महादेव मंदिर वीर झाडोली का महिलाओं ने सामैया कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच लक्ष्मणराम माली, कीकाराम देवासी, थानाराम माली, गणपतसिंह राजपूत, मीठालाल माली, रमेश माली, सुरेश पुरोहित, मगनलाल रावल आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News