महेन्द्र कुमार मेवाड़ा बने सिरोही बास्केटबॉल संघ के चेयनमैन

सिरोही. जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव जिला मुख्यालय स्थित एक गार्डन में चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी सोहनलाल बिश्नोई, जिला क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र सिरोही के पर्यवेक्षक प्रतिनिधि भीकसिंह देवड़ा, राजस्थान बास्केटबॉल संघ पर्यवेक्षक मूनसिंह राठौड़ एवं जिला ओलम्पिक संघ पर्यवेक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान की मौजूदगी में चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 2021 से 2025 के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए। जिसमें अंति दिनांक तक सभी एक से अधिक आवेदन प्राप्त नहीं हुए। किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें सर्व सहमति व सभी की मौजूदगी में आबूरोड के केके मिश्रा को अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं क्षेत्र प्रतापसिंह भाटी को सचिव, विरेन्द्रसिंह राठौड़ को कोषाध्यक्ष, निरंजन सिंह राठौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर शर्मा, विजयसिंह भाटी, नरेन्द्रसिंह आढ़ा को उपाध्यक्ष, अब्दुल सलीम, गजेन्द्रसिंह देवड़ा को संयुक्त सचिव, जयंती वैष्णव, जेपी गौड़, नरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी, प्रदीप गुर्जर, युवराज सिंह शक्तावत, ईश्वरसिंह राव, महेश सैनी को सदस्य, नरेन्द्र प्रतापसिंह, युवराजसिंह, अरुण चारण, सुआ विश्नोई को तकनीकी समिति सदस्य, सिद्धार्थ सिंह चौहान, विजय लक्ष्मी, राजकरण, गोवर्धनसिंह देवड़ा को चयन समिति सदस्य, भीखसिंह देवड़ा, राजेन्द्रसिंह देवड़ा को सलाहकार समिति, परबतसिंह देवड़ा, नगाराम देवासी, श्रवण सिंह भाटी, पर्वतसिंह को कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया गया। अंत में सभी की मौजूदगी में महेन्द्र कुमार मेवाड़ा को चेयनमैन मनोनीत किया गया।



Source: Sirohi News