सिरोही. जिला हैंडबॉल संघ के चुनाव रविवार को जिला मुख्यालय स्थित एक गार्डन में सम्पन्न हुए। जिसमें चुनाव अधिकारी सोहनलाल बिश्नोई, जिला क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र सिरोही के पर्यवेक्षक भीकसिंह देवड़ा, राजस्थान हैंडबॉल संघ पर्यवेक्षक चन्द्रवीरसिंह राजावत एवं जिला ओलम्पिक संघ पर्यवेक्षक जितेन्द्रसिंह चौहान एवं केके मिश्रा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ने हैड बॉल संघ सिरोही चुनाव प्रक्रिया 2021 से 2025 के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे। जिसमें अंतिम दिनांक तक सभी पदों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए। ऐसे में चुनाव संबंधी किसी प्रकार की कोई अपील नहीं होने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया।
जिसमें सर्व सहमति से मोहित कुमार को अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके बाद में परमवीरसिंह देवड़ा को सचिव, अमृत माली को कोषाध्यक्ष, वैरसिंह देवड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ईश्वरसिंह राव, हीरालाल कुम्हार, गजेन्द्रसिंह को उपाध्यक्ष, संतोष कंवर, प्रकाश पुरोहित को संयुक्त सचिव, महिपालसिंह, मदनलाल, मेहताब, किशन पुरोहित, विक्रमसिंह, संजय सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया। सभी निर्वाचित सदस्यों ने सर्व सहमति से विनोद अग्रवाल, देवेन्द्रसिंह देवड़ा को संरक्षक, जय विक्रम हरण को चेयरमैन, धीरज प्रजापति, नितिन प्रजापत को तकनीकी समिति, राजेन्द्र सिंह देवड़ा, जितेन्द्र रावल को सलाहकार समिति, महेन्द्रसिंह, शंभुसिंह सोलंकी, भरत कुमार को कार्य समिति सदस्य नियुक्त किसी गया। अंत में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।
Source: Sirohi News