रावल ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में कोदरला की खिताबी जीत, एसाऊ उप विजेता
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नांदिया के नटवर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाद सूरज, मैन ऑफ द सीरीज रामचंद्र रावल रहे
पिण्डवाड़ा. उपखंड मुख्यालय के समीप ऐसाऊ गांव में शुक्रवार को रावल ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में कोदरला ने एसाऊ को 7 विकेट से हराया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नांदिया के नटवर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाद सूरज, मैन ऑफ द सीरीज रामचंद्र रावल रहे। रामचंद्र फाइनल मैच के हीरो रहे। उन्होंने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। भामाशाह रमेश कुमार ताराचंद रावल ने खिलाडिय़ों को पारितोषिक एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
समाज के जनप्रतिनिधि एवं क्रिकेट प्रेमी राकेश रावल, केतन रावल, मयूर रावल, भरत दानावा, नरेश दानावा, चेतन रावल, मनीष रावल, रमेश रावल, हितेश, हरीश, दिलीप रावल, सनी रावल, रघुनाथ, कन्हैयालाल रावल, मगन रावल आदि मौजूद थे। अगले वर्ष प्रतियोगिता नांदिया में करवाने का फैसला किया गया। भामाशाह रमेश का तालियां बजाकर अभिवादन किया गया।
Source: Sirohi News