नवाचार : प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय वलदरा में खुला जोधपुर संभाग का पहला खिलौना बैंक

सिरोही. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय वलदरा में शनिवार को जोधपुर संभाग का पहला खिलौना बैंक स्थापित किया गया। अब इस स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, नामांकन में बढ़ोतरी भी होगी।
अंत्योदय फाउंडेशन और प्रधानाध्यापक नन्दलाल शर्मा की प्रेरणा से भामाशाह अमृत लाल माली ने खिलौना बैंक में सहयोग किया। खिलौना बैंक के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को खेल-खेल में कुछ नया सीखने को मिलेगा। खिलौना बैंक का उद्घाटन सरतरा के सरपंच प्रतिनिधि गिरीश देवासी व पीईईओ वागाराम देवासी ने किया।
अंत्योदय सेवक टीम की ओर से अल्फा न्यूमैरिक बोर्ड, जंबो इंडिया मैप, मिसिंग लेटर इलेक्ट्रो, मेज द नंबर, वन प्लेबॉक्स, चाइल्ड केल्कुलेटर, सेंटेंस मेकिंग किट, मेमोरी स्किल बॉक्स, बॉस्केटबॉल किट, सॉफ्टबॉल आदि प्रदान किए गए हैं।
इस अवसर पर भामाशाह अमृत लाल माली का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक राजकुमार, सचिन, दिलीप कुमार शर्मा, पवन देवासी, फूलचंद माली, सरतरा विद्यालय के व्याख्याता हरीदान चारण, फूलचंद माली आदि उपस्थित थे।

इन्होंने बताया…

जोधपुर संभाग का पहला विद्यालय है जहां खिलौना बैंक स्थापित हुआ। पूरी कोशिश रहेगी कि स्कूल में पढ़ा विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम रोशन करे। स्कूल में अन्य नवाचार भी किए जाएंगे।
– नन्दलाल शर्मा, प्रधानाध्यापक, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय वलदरा



Source: Sirohi News