सिरोही. जिलेभर में कोरोना दिनों-दिन पैर पसारता जा रहा है। सिरोही शहर में अधिक मरीज आने से लोगों में डर बना हुआ है। पिछले दिनों सभापति के पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने सैम्पल दिए थे। गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक पार्षद व एक सफाई कर्मचारी पॉजिटिव निकाला है। जिले में 33 और मरीज मिले हैं। ऐसे में कुल आंकड़ा 1741 पहुंच गया है।
सीएमएचओ के अनुसार शिवगंज ब्लॉक में 2, आबूरोड में 8 , माउंट आबू में 4, रेवदर ब्लॉक में 2, सिरोही ब्लॉक के 16 में से 15 मरीज शहर में मिले हैं। जयपुर के एक जने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को 27 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।
माउंट आबू. यहां गुरुवार को चार लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तनवीर हुसैन के अनुसार राजभवन के पीछे कॉलोनी में दो, एसीजेएम कोर्ट के पीछे एक व ढुड़ाई में एक कोरोना संक्रमित पाया गया। माउंट आबू में अब तक 105 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
जिले की फैक्ट फाइल
– अब तक सैम्पल भेजे 43954
– नेगेटिव रिपोर्ट आई 41059
– पॉजिटिव रिपोर्ट आई 1741
– मौत 21
– गुरुवार को सैम्पल भेजे 539
– प्रक्रिया में जांच 596
– एक्टिव केस 287
– अस्पताल से छुट्टी 1432
Source: Sirohi News