जिले में 30 और मिले कोरोना मरीज , सिरोही शहर में 8 पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 1708

सिरोही. जिला मुख्यालय समेत अन्य शहरों में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हंै। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 30 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में जिले में अब कोरोना का आंकड़ा 1708 पहुंच गया है। वहीं 1405 जने ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 282 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शिवगंज ब्लॉक में एक, आबूरोड ब्लॉक में 15, रेवदर ब्लॉक में 2, सिरोही ब्लॉक में 9 में से 8 शहर में, पिण्डवाड़ा ब्लॉक में 3 मरीज मिले हैं।

30 से अधिक चालान काटे
सिरोही शहर में बढ़ते मामले को लेकर बुधवार सुबह पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। लोगों को कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए। पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि सुबह नियमों का उल्लंघन करने पर 30 से अधिक चालान काटे गए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल जैन, सिरोही कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई व जवान मौजूद रहे।

जिले की फैक्ट फाइल
– अब तक सैम्पल भेजे 43415
– नेगेटिव रिपोर्ट आई 40694
– पॉजिटिव रिपोर्ट आई 1708
– मौत 21
– बुधवार को सैम्पल भेजे 457
– प्रक्रिया में जांच 454
– एक्टिव केस 282
– अस्पताल से छुट्टी 1405



Source: Sirohi News