सिरोही। गोयली गांव के पास शुक्रवार दोपहर ऑटो रिक्शा और जीप की भिड़ंत में पांच महिलाओं समेत छह जनों की मौत हो गई। मृतकों में भाजपा नेता मंजू मेघवाल और उनकी पुत्री भी शामिल हैं। ऑटो में सवार सभी छह जने सिरोही से पाड़ीव गांव की तरफ जा रहे थे। हादसे में ऑटो व जीप चालक बच गए। दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे बेकाबू जीप चालक बरलूट से सिरोही की तरफ जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे ऑटो से भिड़ंत हो गई।
ऑटो में सवार पिण्डवाड़ा के आदर्श डूंगरी निवासी शंकरलाल पुत्र समाजी मेघवाल, जमनादेवी पत्नी शंकरलाल मेघवाल, अलका पुत्री शंकरलाल मेघवाल, पाड़ीव की जमना देवी पत्नी जेताराम, सिरोही के मेघवालवास निवासी मंजू देवी पत्नी पन्नाराम मेघवाल और मनीषा पुत्री पन्नाराम मेघवाल की मौत हो गई।
मंजू मेघवाल सिरोही नगरपालिका में भाजपा बोर्ड के दौरान सहवृत पार्षद रह चुकी हैं। ये सभी लोग ऑटो में पाड़ीव गांव जा रहे थे। वहां पर सगाई का कार्यक्रम था।
दोनों वाहनों के चालक फरार
सूचना मिलते ही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को मोर्चरी लगाया गया। शवों की शिनाख्त में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Source: Sirohi News