सिरोही. जिलेभर के राजकीय स्कूलों में चल रहे प्रवेशोत्सव को लेकर मंगलवार को शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल ने मनोरा, एसीबीईओ प्रथम आनंदराज आर्य ने वराड़ा व एसीबीईओ द्वितीय दीपक गहलोत ने भूतगांव स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दैनिक छात्र उपस्थिति रजिस्टरों, परीक्षा परिणामों, एसआर रजिस्टर की पूर्ति, प्रवेशोत्सव के दौरान कार्य, ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था, स्माइल प्रोग्राम की जानकारी, निशुल्क वितरित पाठ्य पुस्तकों का इंद्राज, एसडीएमसी एवं एसएमसी के बारे में जानकारी ली। साथ ही वर्षा ऋतु के दौरान पौधरोपण पर जोर दिया।
उधर, उच्च माध्यमिक विद्यालय वराड़ा के अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल, एसीबीओ प्रथम आनंदराज आर्य एवं एसीबीओ द्वितीय दीपक गहलोत ने अनलॉक टू में विद्यालयी कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान पीईईओ भंवरलाल पुरोहित, परीक्षा प्रभारी गोवाराम मेघवाल, हैडटीचर मोहनलाल सुथार, शाला दर्पण प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत आदि उपस्थित रहे
उधर, पीईईओ सनवाड़ा के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असावा में मंगलवार को शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, अतिरिक्त परियोजन समन्वयक कांतिलाल खत्री ने निरीक्षण कर प्रवेशोत्सव के संबंध में बैठक ली। बैठक में हाउस होल्ड सर्वे, नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक परमेश्वर प्रसाद मीना व स्टाफ के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source: Sirohi News