12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी : बेटों की तुलना में बेटियों ने मारी बाजी, सिरोही 93.86 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 21वें स्थान पर

सिरोही. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हुआ। इसमें सिरोही में बेटों की तुलना में बेटियों ने बाजी मारी है। सिरोही जिला वाणिज्य वर्ग में इस साल 93.86 प्रतिशत प्राप्त कर 21वें स्थान पर रहा है। वहीं पिछले साल 91.41 प्रतिशत प्राप्त कर 19वें स्थान पर था।
इस साल 709 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें 700 ने परीक्षा दी थी। 657 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 260 प्रथम श्रेणी, 323 द्वितीय श्रेणी व 74 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए। इस साल छात्रों ने 93.44 व छात्राओं ने 95.36 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे में छात्राएं आगे निकल गईं। परिणाम को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की प्रधानाचार्य हीरा खत्री व अंग्रेजी विषय के व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। इसमें अंजलि माली 89.40 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रही है। प्रथम श्रेणी में 9 व द्वितीय श्रेणी में 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम-शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य घनश्याम सापेला ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में एक मात्र व्याख्याता रामसिंह कार्यरत होते हुए सभी दस छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। बोर्ड परीक्षा प्रभारी पोपटलाल छीपा ने बताया कि बंशीलाल ने 88.80, अशोक चौधरी ने 89, अरविन्द कुमार ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।



Source: Sirohi News