सिरोही. जिलेभर में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर घर भी जा रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में 17 और मरीज मिले हैं। ऐसे में अब जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 671 हो गया है। वहीं 53 मरीजों की दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 567 मरीजों को घर भेजा गया है। अभी 95 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को पांच शिवगंज, पांच पिण्डवाड़ा, तीन सिरोही शहर में, एक गुजरात प्रवासी व मंडार निवासी और तीन मरीज सांतपुर में मिले। सिरोही शहर में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे चिकित्सालय में सनसनी फैल गई।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर रविवार को एक साथ 53 जनों को तालियां बजाकर घर के लिए विदा किया। सरकार की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल का अनुपालन कर कोरोना संक्रमित का इलाज किया गया। इन मरीजों को दवाइयों के अलावा पौष्टिक भोजन भी दिया। कोविड-19 केयर सेंटर के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी निष्ठा के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
Source: Sirohi News