नागाणी की देव धरा पर कोरोना कर्मवीरों का सम्मान, कार्यक्रम में लॉक डाउन के नियमों का रखा ध्यान

सिरोही. नागाणी में सोमवार को पंचायत भवन में कोरोना कर्मवीरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद आयोजनकर्ता श्रीनागजी महाराज गोशाला के अध्यक्ष व भामाशाह मोटाराम चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लॉक डाउन के नियमों का ध्यान रखा गया।
मुख्य अतिथि अनादरा थाना प्रभारी हम्मीरसिंह भाटी ने कहा कि गांव में एक भी कोरोना मरीज नहीं आने का पूरा श्रेय जनता व अधिकारियों को है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कर्मवीरों का हौसला बढ़ता है।
अध्यक्षता कर रहे जेईएन राजेश कुमार ने लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, नियमित साबुन से हाथ धोने व अन्य नियमों की जानकारी दी। नागाणी सरपंच भारती देवी मेघवाल ने लॉक डाउन व पंचायत स्तरीय कार्यों की जानकारी दी। ममता संस्थान की वंदना ने लॉक डाउन में आंगनबाड़ी में कार्यों की जानकारी देकर लोगों को बीमारी से बचने की अपील की। समाजसेवी महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि कर्मवीरों को अतिथियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सचिव प्रवीण कुमार, पटवारी रवेचीदान चारण, वीणाराम मेघवाल, सुमित्रा बेन, मानाराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल, सुरेश जाट, साजन बिश्नोई, योगेन्द्रसिंह, छतरसिंह, रतनसिंह, ओबाराम चौधरी, प्रकाश कुमार, मर्गहदेवी, गेहरी देवी, सुनीदेवी, ललिता कंवर, लाइनमैन प्रवीण कुमार, छोगाराम प्रजापत, महेन्द्र भाई सोनी, शैलसिंह, जितेन्द्र सिंह परमार, गोकुल भाई, नाथू भाई चौधरी, राजू भाई, त्रिकमाराम, कांतिलाल, लेहरी कुमारी, कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, भरत प्रजापत, आकाश चौधरी, दशरथ भाई सैन, हितेन्द्र चौधरी आदि मौजदू थे। स्मृति चिह्न के भामाशाह मोटाराम चौधरी थे।



Source: Sirohi News