मनादर में अब 16 वॉलंटियर्स भी रखेंगे निगरानी, इंसीडेंट कमांडर इन्द्रा ने दिया प्रशिक्षण

भरत कुमार प्रजापत…

सिरोही. लॉक डाउन को लेकर जिले का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप से सहयोग कर रहा है। अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी वॉलंटियर्स बाहर से आने वाले व्यक्ति पर सख्त निगरानी रखेंगे।
मंगलवार को ग्राम पंचायत मनादर के अधीन राजस्व ग्राम जुबलीगंज, देवनगर व मनादर के नवयुवकों व वॉलंटियर्स का प्रशिक्षण सामजिक दूरी बनाकर दिया गया।
इंसीडेंट कमांडर व शिवगंज की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन्द्रा वर्मा ने 16 वॉलंटियर्स बनाकर नियमों की जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि अन्य राज्य व जिले के बाहर से कोई भी व्यक्ति यदि गांव में प्रवेश करे तो सर्व प्रथम इसकी सूचना प्रशासन व चिकित्सा विभाग को दी जाए ताकि क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा सके।
मनादर सरपंच सुमित्रा देवी रावल ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करने, घरों में रहने व अनावश्यक काम से बाहर नहीं आने की अपील की।
कोर कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने जागरूक रहने का संदेश दिया।
मॉनिटरिंग अधिकारी व शिवगंज के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हितेश कुमार लोहार ने राशन डीलर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं नियमानुसार पात्र व्यक्तियों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप सरपंच मुकेश पुरोहित, वॉलंटियर्स लीडर दिनेश पुरोहित, समाजसेवी राजेन्द्र कुमार रावल, राशन डीलर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पटवारी अशोक आचार्य, एलडीसी अशोक कुमार आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News