कैलाशनगर में सामाजिक दूरी बनाकर कर्मवीरों का स्वागत, खिले चेहरे

सिरोही. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कर्मवीर दिन-रात जुटे हैं। ऐसे में लोग भी इन कर्मवीरों का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। सोमवार को कैलाशनगर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित की अध्यक्षता में पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका व अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया गया।
पुरोहित ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन व सामाजिक दूरी बनाकर आयोजन किया। उन्होंने बताया कि कर्मवीर जान जोखिम में डालकर व परिवार की चिंता छोड़ कर देश सेवा के लिए जुटे हुए हैं। ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार टांक, सरपंच तेजाराम, उप सरपंच विक्रमसिंह, पंचायत सहायक प्रतापराम, सुरजीतसिंह, मंजुलता, पोस्ट मास्टर राणाराम देवासी, लाजवंती देवी, रुक्मणी देवी, गीता देवी, मीता पुरोहित, ममता हीरागर, जमनादेवी, धनकी देवी, ममता मीणा, श्यामा देवी, ऊषा देवी, पोनी देवी, स्वास्थ्य मित्र मोहनलाल का स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री दलाराम मेघवाल, इकाई अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, जब्बरसिंह, भंवरलाल, मोहनलाल, फूलचंद आदि मौजूद थे।
पिण्डवाड़ा. उपखण्ड क्षेत्र में जगह-जगह तैनात जवानों का लोग सम्मान कर रहे हैं। यहां राजपूत वास में सोमवार को पुष्पवर्षा से जवानों का स्वागत किया। कांस्टेबल रामचंद्र चोपड़ा व रमेश यहां सोशल डिस्टेंसिंग में ड्यूटी निभा रहे हैं। मोहल्ले के जब्बरसिंह सोलंकी, अनोपसिंह देवड़ा, युवराजसिंह बालिया, जावेद खान, अयुब खान, रिजवान खान, फरहान खान, रविन्द्रसिंह, रितिक कुमार, दीपक मालवीया आदि ने उनका स्वागत किया।



Source: Sirohi News