झूठी शिकायतों से व्यापारी परेशान, जांच में कुछ नहीं मिला

मंडार. ग्रामीणों की ओर से गुटखा व किराणा सामान की कालाबाजारी को लेकर पोर्टल पर शिकायतें की जा रही हैं लेकिन शिकायतें झूठी होने से अधिकारी खुद परेशान हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को मंडार कस्बे में देखने को मिला। लोगों की शिकायत पर रेवदर तहसीलदार व सप्लाई इंस्पेक्टर मंगलाराम मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक किशन सैन, मंडार राजस्व अधिकारी ने पांच दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों व गोदामों पर एक भी गुटखा नहीं मिला। टीम के साथ आरआई आसूराम नायक, पटवारी हिम्मतसिंह कुम्पावत, छगनपुरी आदि थे।
किराणा व्यापारी कांतिलाल माली ने बताया कि झूठी शिकायत करने वाला भी सामने लाना चाहिए। दुकानदारों की साख खराब कर रहे हैं।

मंडार. सर्व धर्म सेवा समिति के हितेश जैन ने बताया कि लॉक डाउन अवधि तक भोजन पैकेट जरूरतमंदों को देने की सेवा जारी रहेगी। मंगलवार को समिति की ओर से कोरोना वॉरियर्स थाना प्रभारी छगनलाल डांगी व टीम का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।

मंडार. समाजसेवी मफतलाल बुनकर के निवास पर जयंती मनाई। इस दौरान गैरीदेवी, अमराराम बुनकर, शंकरलाल, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News