वाटेरा में जंगली जानवरों का हमला, 19 भेड़ों की मौत

रोहिड़ा. वाटेरा गांव में मंगलवार रात्रि जंगली जानवरों ने एक बाड़े में भेड़ों पर हमला कर दिया जिससे 19 की मौत व 14 गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार सरूपाराम पुत्र निंबाराम रेबारी के बाड़े में जंगली जानवरों ने हमला कर दिया। सूचना मिलते पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. चंद्रमुनि ने गंभीर घायल भेड़ों का उपचार शुरू किया व मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया।
सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश कुमार, सरपंच सविता देवी रावल, थाना प्रभारी हरिओम मीणा, आरआई भैराराम घांची, पटवारी भैराराम देवासी मौके पर पहुंचे। पशुपालक ने आरआई व पटवारी से सहायता दिलाने की मांग की।

जहरीला चारा खाने से 9 बकरियां मरीं
पिण्डवाड़ा. तहसील के ईसरा गांव में जहरीला चारा खाने से नौ बकरियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसरा ग्राम पंचायत के खोखरीखेड़ा गांव की खानावा फली निवासी रामाराम गरासिया व कालूराम गरासिया की बकरियां जंगल में चरने गई थीं। वहां बकरियों ने जहरीला चारा खा लिया जिससे दोनों की नौ बकरियों ने दम तोड़ दिया।



Source: Sirohi News