शिवगंज की 12 ग्राम पंचायतों में 34 हजार 862 मतदाओं ने चुनी गांवों की सरकार

सिरोही. शिवगंज. पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण में रविवार को शिवगंज पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 68.33 फीसदी मतदान हुआ। शीतला सप्तमी का पर्व होने के बावजूद ग्रामीणों ने इसमें उत्साह से भाग लिया। हालांकि सवेरे महिलाओं की भीड़ कम होने के कारण आठ से दस बजे तक मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन दोपहर होते-होते मतदाताओं की लाइनें लग गईं, शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्रों पर भीड़ रही। यहां सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शुरुआत में कामकाजी लोगों ने मतदान किया।
महिलाएं शीतला माता को बासोड़े का भोग लगाकर तथा कथा सुनने के बाद मतदान करने समूह में पहुंचीं। मध्याह्न में केन्द्रों पर भीड़ कुछ कम नजर आई। सरपंच पद के लिए 106 तथा वार्ड पंच के लिए करीब 300 प्रत्याशी मैदान में थे।

ऐसे बढ़ता गया मतदान
शीतला सप्तमी का पर्व होने के कारण सवेरे लोगों में मतदान का रुझान कम ही दिखा। यहां सवेरे 10 बजे तक 14.86, 12 बजे तक 34.98 तथा अपराह्न 3 बजे 60.72, शाम पांच बजे 68.32 तथा ऑल ओवर 68.33 फीसदी मतदान हुआ।

कुल 51 हजार मतदाता
यहां चौथे चरण में शिवगंज के उथमण, आल्पा, जोगापुरा, रोवाड़ा, मनादर, कैलाशनगर, पोसालिया, नारादरा, ओड़ा, अंदौर, केसरपुरा तथा रुखाड़ा में सरपंच तथा वार्ड पंच के चुनाव हुए।यहां कुल 51 हजार 17 मतदाता थे। इनमें से शाम तक 34 हजार 862 मतदाओं ने मतदान किया।

बुजुर्गों तथा युवतियों में दिखा उत्साह
मतदान केन्द्रों पर खासतौर पर बुजुर्गों तथा युवतियों में काफी उत्साह दिखा। कई स्थानों पर 80 से 90 वर्ष की उम्र के लोगों को मतदान केन्द्र पर देखा गया।पोसालिया, नारादरा, माण्डानी समेत कई स्थानों पर महिलाओं की खासी भीड़ रही। महिलाएं बच्चों को भी साथ लाईं।

लगातार रही निगरानी
चुनावों को लेकर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू नियमित गश्त करते नजर आए।बूथों पर पुलिस बल तैनात रहा।सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। उपखण्डअधिकारी भागीरथराम समेत अधिकारी हर वक्त निगरानी रखते नजर आए।

प्रत्याशी व समर्थक दौड़ते रहे
चुनाव प्रक्रिया में कोई भी मतदान से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए प्रत्याशियों के समर्थक दौड़ लगाते नजर आए। कई स्थानों पर एक सौ से अधिक उम्र पार कर चुके मतदाताओं ने भी परिजनों के साथ लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति दी। सरपंच पद के उम्मीदवार के समर्थक भी घर घर जाकर मतदाताओं को प्रेरित करते दिखाई दिए। देसावर से भी कई युवा गांव आए।

केसरपुरा में सर्वाधिक 81.19 प्रतिशत वोट पड़े
उथमण पंचायत में 77.57 प्रतिशत, आल्पा 71.16 प्रतिशत, जोगापुरा 76.98 प्रतिशत, रोवाड़ा 70 प्रतिशत, मनादर 57.01 प्रतिशत, कैलाशनगर 57.95 प्रतिशत, पोसालिया 72.71 प्रतिशत, नारादरा 65 प्रतिशत, ओड़ा 64.32 प्रतिशत, अंदौर 68.26 प्रतिशत, केसरपुरा में 81.19 प्रतिशत एवं रूखाड़ा में 79.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपसरपंच के चुनाव आज
शिवगंज की 12 ग्राम पंचायतों में सोमवार को उप सरपंच के चुनाव होंगे। उपखण्डअधिकारी ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदानकर्मी सवेरे उप सरपंच के चुनाव करवाने के बाद सिरोही पहुंचेंगे। तहसीलदार रणछोड़लाल एवं उपखण्ड कार्यालय के वीसाराम दिनकर, प्रेमसिंह आदि देर रात तक कार्य करते रहे।

  • ये बने सरपंच
    उथमण वैरसिंह देवड़ा
    केसरपुरा रूपाराम मीना
    ओड़ा भगाराम प्रजापत
    रुखाड़ा तेजाराम
    अंदौर मोहन कंवर
    आल्पा नारायणलाल
    पोसालिया रेखा कंवर
    जोगापुरा छेलसिंह
    नारादरा वेलाराम
    मनादरा सुमित्रा देवी
    रोवाड़ा परबत सिंह
    कैलाशनगर तेजाराम



Source: Sirohi News