चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान कल

सिरोही. यहां अरविन्द पैवेलियन में शनिवार को मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर चतुर्थ चरण में पंचायत समिति क्षेत्र शिवगंज की 12 पंचायतों में पंच, सरपंच एवं उप सरपंच निर्वाचन के लिए रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह ने मतदान दलों को निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर्स विपिन डाबी, राजेश बारबर एवं राजीव त्रिवेदी ने जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय, पीओ तृतीय एवं पीओ चतुर्थ अधिकारियों के दायित्व, मतगणना, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने, मतपत्र बनाने की जानकारी दी।

समीक्षा बैठक कल
सिरोही. कलक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार अपराह्न 3 बजे बैठक रखी गई है। एडीएम रिछपालसिंह बुरड़क ने बताया कि बैठक में अधिकारी बजट घोषणा पत्र पर प्रगति रिपोर्ट, मुख्यमंत्री प्रकरण एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट के साथ आएं।



Source: Sirohi News