मडिया : वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति, प्रतिभाओं का किया सम्मान

सिलदर. महावीर विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय मडिया के वार्षिकोत्सव उमंग-2020 का आयोजन धूमधाम से किया गया।
प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच कानाराम देवासी, विशिष्ट अतिथि दुर्जनसिंह देवड़ा, उप सरपंच अर्जुनसिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, समाजसेवी छैलसिंह, रोजगार सहायक जिलाध्यक्ष दलतपसिंह थे।
स्कूल संचालक भगवानाराम गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में महिपाल गर्ग, गोकुल भाईदेवासी, दूदाराम, भानाराम, तलकाराम, मनोहरसिंह, प्रवीण कुमार, छोटसिंह, नवाराम, सुरेश भाई, गणपत भाई, कुलदीप, वसंत, योगेश, खेताराम, रिम्पल, मुकेश आदि मौजूद थे।

दो दिवसीय संगोष्ठी
पिण्डवाड़ा. गोगाजी तालाब स्थित धर्मशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व समग्र शिक्षा अभियान की ओर से दो दिवसीय संगोष्ठी हुई। इसमें जिले में शिक्षकों के क्षमता सवंर्धन के प्रयास किए। गणित और भाषा विषय की अवधारणाएं सरल रूप से प्रस्तुत की। 13 पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। महेंद्र शर्मा, मोहसिन खान, शाहरूख खान, राहुलसिंह, अशोक कुमार, बसंती मेघवाल, भारती घोड़के, बरखा, मिथलेश कुमावत, लक्ष्मण लाल, देवाराम मीना, शैलेंद्र सेवदा, भंवरलाल पुरोहित, देवाराम मीना, बलवंतसिंह, जिला लीडर अमोल काटे, विक्रमसिंह, हेमराज शर्मा, राजेंद्र राजपुरोहित, अजहर, बिज्जू ने भागीदारी की।



Source: Sirohi News