पिण्डवाड़ा : वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने दी प्रस्तुति, सम्मान पाकर प्रतिभाओं के खिले चेहरे

पिण्डवाड़ा. डीजे की धुन पर थिरकते छात्र-छात्राएं और दर्शकों से खचाखच भरा पांडाल, प्रतिभाओं के चेहरे पर खुशी… कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार रात को विवेकानंद शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय पिण्डवाड़ा के वार्षिकोत्सव में दिखने को मिला।
मुख्य अतिथि पिण्डवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार प्रजापत, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित, नगर पालिका उपाध्यक्ष चेलाराम देवासी, विद्यालय के संस्थापक वागेन्द्र कुमार रावल थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य हनीष रावल ने की। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
रावल ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। 2018 -19 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। बाहरवीं विज्ञान में परमवीर सिंह का जिला मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्वागत किया। 2019-20 में हुई विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व विजेता, उपविजेता विद्यार्थियों को भी स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी से बाहरवीं तक कक्षावार विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने पर विवश कर दिया ।
सर्वश्रेष्ठ छात्र गौरव परमवीर सिंह, कपिल खण्डेलवाल, तनीषा टांक, सर्वश्रेष्ठ अनुशाशित छात्र-छात्रा सीनियर वर्ग हिमांशु कश्यप, एकता टांक, परफेक्ट छात्र-छात्रा आयुष सिंह राठौड़ व अदिति परमार, सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना मिस्बा हुसैन, सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक दानिशा कुरैशी, बेस्ट क्रिकेटर यशवर्धन सिंह, बेस्ट परेड लीडर भरत सिंह देवड़ा को घोषित किया गया। समारोह में लायंस क्लब के पदाधिकारियों महेशदान चारण, भंवरलाल रावल, नरेंद्र मेहता, मुकेश भाई रावल, पार्षद संजय गर्ग, रणछोड़ रावल, सुरेश बोराणा, खीमाशंकर, अभिभावक आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News