सिरोही. डीजे की धुन पर थिरकते युवक-युवतियां, रंग-बिरंगी रोशनी व आकर्षण ढंग से सजा पांडाल, महिलाओं के मंगल गीत, कार्यकर्ताओं के सिर पर चुनड़ी के साफे और समाजबंधुओं में खुशी व उत्साह…। ये सब श्रीमारू प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति सिरोही की ओर से शनिवार को आयोजित चौदहवें सामूहिक विवाह महोत्सव में देखने को मिला।
महोत्सव जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहा स्थित समाज के छात्रावास में हुआ। सुबह कलश स्थापना के साथ आगाज किया गया। सुबह सभी बाराती डीजे की धुन पर बंदोली के साथ छात्रावास परिसर पहुंचे। इस दौरान बारातियों के साथ आए युवाओं व समाजबंधुओं ने आतिशबाजी की। विवाह स्थल पहुंचने पर सामेला, तोरण व दीपक की रस्म अदा की। इसके बाद अग्नि को साक्षी व पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ 15 जोड़े हमसफर बने। कमेटी की ओर से भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, गोपालभाई कुमावत, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी आदि ने शिरकत कर समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। शाम को पाट डोरीया एवं उपहार वितरण किया गया। विवाह स्थल पर महिला अधिकारिता विभाग से महिला कल्याण अधिकारी डिम्पल सैन व जिला समन्वयक कल्पेश खण्डेलवाल ने वर-वधुओं का पंजीयन किया।
विदाई पर छलके नयन
महोत्सव के अंत में 15 जोड़ों को नम आंखों से विदाई दी गई। एक तरफ उनके चेहरे पर बेटी की डोली उठने पर खुशी थी तो दूसरी तरफ बेटी के बिछड़ जाने का गम आंसू के रूप में झलक रहा था। समाजबंधुओं ने सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं।
भरत कुमार ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए संरक्षक वीराराम, शंकरलाल, अध्यक्ष बीसी परमार, उपाध्यक्ष प्रतापराम, महामंत्री अशोक कुमार, सचिव बाबूलाल, कोषाध्यक्ष पदमाराम, उप कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, संगठन मंत्री अमृतलाल, शिक्षा सलाहकार गोपालराम, प्रसार मंत्री हिम्मतराम, व्यवस्थापक रणछोड़ कुमार, भण्डारपाल उमाराम, उप भण्डारपाल रणछोड़लाल, वीरेन्द्र कुमार, कमलेश, थानाराम, कसनाराम, तेजाराम, हीदाराम, माणकलाल, देवाराम, सोनाराम आदि ने सहयोग किया। इस दौरान पार्षद अनिल कुमार, मोतीलाल, नेमाराम, प्रकाश कुमार, महेन्द्र कुमार, गेनाराम, नरेश परमार, हरीश कुमार, विकास कुमार, हेमंत, चम्पत, मफतलाल, गोपालराम, कमलेश, अमïृत भाई, शंकरलाल मडिया, आदि मौजूद थे।
Source: Sirohi News