गांवों की सरकार चुनने में दिखा उत्साह, सुबह से ही लगी कतारें, शाम पांच बजे तक 68.41

आबूरोड. जिले में पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रथम चरण में आबूरोड पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया। शाम पांच बजे तक 68.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के मेले का उत्साह युवाओं व महिलाओं में भी खासा नजर आया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगना शुरू हो गईं। इसके चलते अपराह्न तीन बजे तक आधे से अधिक मतदान दर्ज किया गया। प्रशासन व पुलिस की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी गईं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ कड़ी सुरक्षा में मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
आबूरोड के 32 पंचायत मुख्यालयों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। तहसील क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 94 बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की आवाजाही शुुरू हो गई। प्रथम बार ईवीएम से सरपंच पद के चुनाव हुए। ऐसे में मतदान की रफ्तार भी तेज रही। आदिवासी बहुल इलाकों में दोपहर तक लम्बी कतारें लगी रहीं। कई जगहों पर एक-दो घंटे कतार में इंतजार के बाद मतदाताओं ने वोट डाला। प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व में ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई थीं। तहसील क्षेत्र में छह पंंचायत ओरिया, चनार, सांतपुर, किंवरली, जायदरा व गिरवर के 22 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र अतिरिक्त पुलिस जाप्ता व मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। सांतपुर समेत कई पंचायतों में केंद्रों से निर्धारित दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को मतदान सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही प्रत्याशी को समर्थन की अंतिम अपील करते दिखाई दिए। सांतपुर मतदान केंद्र के पास परशुराम चौराहे से सांतपुर रेलवे ओवरब्रिज तक कतारबद्ध समर्थक बैठे दिखाई दिए। मतदाताओं की भीड़ लगी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। मतदाता की सुविधा को ध्यान में रखकर मतदान प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए गए। अपराह्न तीन बजे तक 50.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दिनेश आचार्य व पुलिस उप अधीक्षक प्रवीणकुमार ने विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया।



Source: Sirohi News