सिरोही. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को वीरवाड़ा में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों के बकाया स्थाईकरण एवं नोशनल परिलाभ को लेकर आन्दोलन का निर्णय किया गया। बैठक में जिला सचिव प्रहलाद प्रजापत एवं ब्लॉक अध्यक्ष महावीरसिंह देवड़ा ने जिले में अध्यापकों एवं कार्मिकों के समय पर वेतन भत्ते नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया।
बैठक में जिला परिषद में लम्बित स्थाईकरण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लम्बित नोशनल परिलाभ, बकाया फिक्सेशन आदि प्रकरणों को लेकर आन्दोलन का अल्टीमेटम देकर सड़कों पर उतरने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में रविवार एवं अवकाश के दौरान प्रशिक्षण या राजकाज के एवज में अन्य दिवस अवकाश देने की मांग उठाई। छुट्टी के दिन सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण पर विरोध जताया।
इसके बाद में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें तीन जिला उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाए गए। इनमें विनोद कुमार आबूरोड, रणजीत चौधरी पिण्डवाड़ा एवं गजेन्द्रसिंह वीरवाड़ा शामिल हैं। पिछले दिनों में सड़क हादसे में शिक्षकों के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोलंकी, सचिव प्रहलाद प्रजापत, भरत माली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीराम गाडोलिया, महावीरसिंह देवड़ा, जेठाराम गरासिया, चूंगाराम गरासिया, उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह देवड़ा, रणजीत चौधरी, विनोद कुमार, अभिमन्युसिंह तंवर, सोमाराम, दयालराम, छगनलाल, नितिन सोमरा, शेखकुमार भाण्ड, लक्ष्मणसिंह, मनोज वर्मा, रामकुमार, तेजसिंह देवड़ा, ललित नागर, भगाराम सुआरा, गजेन्द्रसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे।
Source: Sirohi News