बैठक में कुरीतियों को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान

सिरोही. राजस्थान मेघवाल परिषद की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी पार्क में जिला संयोजक एवं जिला चुनाव प्रभारी जीवाराम सूर्याल की अध्यक्षता में हुई। सूर्याल ने कुरीतियों को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को नशे से दूर रहने पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने समाज के युवाओं को सरकारी नौकरियों समेत हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। सूर्याल ने बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जय नारायण परिहार को जिलाध्यक्ष, प्रभुराम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमलेश मेघवाल को उपाध्यक्ष, कैलाश डांगी को महासचिव, प्रवीण कुमार को सचिव, चेतन प्रकाश को संयुक्त सचिव, सोहनलाल परमार को कोषाध्यक्ष, उमाशंकर को उप कोषाध्यक्ष, कपूराराम डाबी को शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री, ईश्वरलाल को संगठन मंत्री, एडवोकेट जोगेन्द्र प्रसाद को विधि सलाहकार, वागाराम को प्रसार मंत्री, हंसाराम को खेल मंत्री, अमराराम को प्रवक्ता, गणेश कुमार को मीडिया प्रभारी, चुन्नीलाल को युवा प्रकोष्ठ एवं कॅरियर मंत्री नियुक्त किया गया।

किसान संघ की बैठक
अनादरा. रामदेव मंदिर परिसर में भारतीय किसान संघ की बैठक तहसील सहमंत्री खंगाराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 दिसंबर को रेवदर में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय किया। इसमें कस्बे समेत आसपास के गांवों की टीमें भाग लेंगी। इस दौरान छगन लाल, देवाराम, पुराराम, कैलाश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News