अनेदखी: हादसे को न्योता देते हाइवे पर बेतरतीब पार्क किए भारी वाहन

सिरोही. भीमाणा के पास हाइवे पर बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए भारी वाहनों के पीछे से टकराने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी रोहिड़ा थाना क्षेत्र में तीन बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उसमें काफी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं। एक साल पहले दल्लेखा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे एक जीप टकरा गई थी उसमें आधा दर्जन से अधिक जंबूसर के लोगों की मौत हो गई थी। इसी प्रकार कुछ माह पूर्व भूजेला के समीप भी हाइवे पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों के पीछे एक कार टकराई थी उसमें भी करीब आधा दर्जन लोग काल कलवित हुए थे। मंगलवार अलसुबह एक और बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर खडे बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। मंगलवार अलसुबह हुए हादसे में भी दो ट्रको के हाईवे पर खड़े होने से यह हादसा हुआ है। हाइवे पर खड़े बड़े वाहनों के चलते 16 नवबर 2016 को भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें करीब पांच जनों की मौत हो गई थी। वहीं इससे पूर्व 27 अक्टूबर 2016 को निजी बस व एक खडे ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी जिससे हादसे में दो जनों की मौत हो गई थी।

कार में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के निवासी थे जो अहमदाबाद में एक फैक्ट्री मे काम करते हैं जो रामदेवरा जा रहे थे। अलसुबह अंसतुलित होकर कार दो खड़े ट्रकों से टकरा गई जिसमें तीन बच्चों सहित पांच जनों की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कल्याणमल मीना, पुलिस अधीक्षक, सिरोही

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Sirohi News