सिरोही. शिक्षा व समाज उत्थान के लिए मेघवाल समाज खारल परगना की ओर से 30 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर रविवार को सेऊड़ा गांव स्थित शंकरनाथजी आश्रम में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई। पहली बार समारोह को लेकर युवाओं में उत्साह है। समाज के लोग, भामाशाह व कमेटी के सदस्य तैयारियों में लगे हुए हंै। पात्र प्रतिभावान विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। बैठक में प्रधानाचार्य मांगीलाल मेघवाल, शारीरिक शिक्षक जेपाराम मेघवाल, शिक्षक मुकेश कुमार, वीसाराम मेघवाल, दिनेश कुमार, छात्र नेता वेलाराम, वागाराम मेघवाल, सतीश, पन्नालाल, लालाराम मेघवाल आदि मौजूद थे।
निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम चरण का समापन
पिण्डवाड़ा. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित व वीरवाड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेशचन्द्र पुरोहित की अध्यक्षता में निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम चरण का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुरोहित ने माड्यूल अनुसार पांच दिवसों में शिक्षकों को सिखाई विधि को अपनाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में चन्दूराम सेठी, राम प्रसाद, सुरेश कुमार पुरोहित, हरजीराम, शैतानसिंह, देवाराम मीणा, विक्रमसिंह ने मॉड्यूल अनुसार प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 113 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Source: Sirohi News