जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन : क्विज में खाम्बल के रविन्द्र व सेमिनार में रेवदर के उदाराम अव्वल

सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार थे। अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलादसिंह देवड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा थे।
मेला प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि मेले में क्विज, मॉडल व सेमिनार प्रतियोगिता हुईं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिक को एक हजार, द्वितीय को आठ सौ, तृतीय को 5 सौ रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया।
मेला संयोजक चतराराम माली ने आभार जताया। विज्ञान मेले की मॉडल प्रदर्शनी का आदर्श विद्या मंदिर रेवदर, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर व आसपास के करीब 1000 विद्यार्थियों ने अवलोकन किया। मेले को सफल बनाने में रामसिंह, प्रहलाद कुमार, सुरेश कुमार, देवेन्द्रसिंह, हंस कुमार, गेनाराम, छाया शर्मा, नीलम, राधा वर्मा, प्रतिभा मीणा, वासुदेव गर्ग, उर्वशी मीणा, उमेश कुमार, संजय दत्त, सोमाराम, शैतानसिंह, एसडीएमसी सदस्य जयंतीलाल जोशी, मंछाराम पुरोहित ने सहयोग किया। संचालन व्याख्याता पोपटलाल छीपा ने किया।

ये रहे विजेता…
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय खाम्बल के रविन्द कुमार प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय फलवदी के चिंकपालसिंह द्वितीय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज की चेतना कलबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सेमिनार में उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर के उदाराम प्रथम, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर की भावना द्वितीय, उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही के मनीष व भुवनेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर व जूनियर मॉडल प्रदर्शन
सीनियर मॉडल प्रदर्शन को छह भागों में बांटा गया था। इसमें सतत कृषि पद्धतियों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन के दिव्यांग कंसारा प्रथम, रेवदर के ललित कुमार द्वितीय, नवीन भवन स्कूल सिरोही के दिलीप सुथार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में फलवदी के रूपाराम प्रथम, शिवगढ़ की प्रेरणा कंवर द्वितीय, दौलपुरा के साहिल खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मॉडल में आबूरोड की दिशा प्रथम, मगरीवाड़ा की ललिता द्वितीय, नवीन भवन स्कूल सिरोही के हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सांतपुर के अंकुश कुमार प्रथम, डोडुआ के किशोर द्वितीय, निम्बज की डिम्पल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संसाधन प्रबंधन में पिण्डवाड़ा के आकाश कुमार प्रथम, सांतपुर के रवि कुमार द्वितीय, रेवदर के पंकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में फलवदी के वागाराम प्रथम, निम्बज की माया कुमारी द्वितीय, सरूपगंज की किंजल चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
औद्योगिक विकास में नवीन भवन के रितिक कुमार प्रथम, रेवदर के दीपक कुमार द्वितीय, कोजरा की कमता कलबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सरूपगंज की मिताली माली प्रथम, मगरीवाड़ा के अमित कुमार द्वितीय, निम्बज के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भावी परिवहन एवं संचार में नवीन भवन सिरोही के सूरज सुथार प्रथम, कोजरा के लक्ष्मणसिंह द्वितीय, पिण्डवाड़ा के आयुषसिंह राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भेव की सभ्यता कुमारी प्रथम, फलवदी के अक्षय कुमार द्वितीय, रेवदर की लता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शैक्षिक खेल एवं गफ तीजं पद्धतियां में सरूपगंज के लक्ष्मण लाल प्रथम, आबूरोड की गायत्री रावल द्वितीय, कोजरा के अश्विन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भेव की कविता कुमारी प्रथम, फलवदी की खुशी रावल द्वितीय, कोजरा के ईश्वर रावल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्रवण कुमार संभाग स्तर पर प्रथम
सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर के छात्र श्रवण कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित जोधपुर संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रेवदर पहुंचने पर श्रवण का स्वागत किया। प्रधानाचार्य चतराराम माली ने बताया कि छात्र ने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया।



Source: Sirohi News