VIDEO कभी खुद कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी रहे, अब मंत्री के नाते जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया शुभारंभ… जानिए कैसे…

सिरोही. शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे समूह की 64वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में हुआ। प्रतियोगिता 6 से 9 सितम्बर तक चलेगी।
छात्रा वर्ग 17-19 वर्ष की 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया रहे। उन्होंने कहा कि कबड्डी से उनका काफी पुराना संबंध है। 1985-86 में राजस्थान टीम में भाग लेकर नेशनल खेला था। उस समय की कबड्डी और आज की कबड्डी में काफी परिवर्तन आया है। समय के साथ हर कुछ बदल रहा है। इसी के अनुरूप हमको भी चलना होगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत, समाजसेवी प्रकाश भाई अग्रवाल, हिम्मतराम सुथार, बदाराम माली, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक भंवरलाल पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार रहे। समारोह के दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। हेतल कुमारी की ओर से अच्छी प्रस्तुति देने पर मंत्री ने 1100 रुपए देकर पुरस्कृत किया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक शोभा चारण ने बताया कि प्रतियोगिता 37 टीमों के 423 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंच संचालन गीता शर्मा, खेताराम पुरोहित, अमृत वैष्णव, बुधसिंह ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य कमलेश जीनगर, कमलसिंह सोढ़ा, प्रभुराम सुथार, किशोर पुरोहित, हेमलता शर्मा, प्रताप पुरोहित, नारायण माली, लीलाराम प्रजापत, जसवंतसिंह, कालूराम, शिक्षक विनीता खत्री, जसोदा, सुमन शर्मा, शिल्पा वोहरा, थानाराम आदि मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षक रघुवीरसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 18 निर्णायकों के अलावा कइयों का सहयोग मिल रहा है।

खो-खो में जावाल ने किंवरली को हराया
पहले दिन हुए मैच में 17 वर्ष खो-खो में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल ने सर्वोदय स्कूल किंवरली को, 19 वर्षखो-खो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलवाड़ा ने बडग़ांव को, खो-खो 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोजरा ने जावाल को, अनादरा ने अन्दौर को, चनार ने मालीपुरा को व भूला ने मडिया टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Source: Sirohi News