सिरोही. जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना बीमारी से बचाव के लिए स्प्रे किया जा रहा है। मीरपुर के पास भरकावा ढाणी में गुरुवार को स्प्रे किया गया।
प्रधानाध्यापक इन्द्र पुरोहित, आमली के अध्यापक गणपतसिंह, शांतिलाल ने समस्या ग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ राशन सामग्री दी। सिंदरथ सरपंच शिवराजसिंह, उप सरपंच चितरंजनसिंह, वार्ड पंच रितु कंवर, पंकज कुमार, परबतसिंह, बलवंतसिंह, आंगनबाड़ी सहायिका लुंगीदेवी, लक्ष्मी कंवर, आशा सहयोगीनी तारा देवी, एएनएम सुशीला ने बीमारी के बचाव की जानकारी दी।
निम्बज.ग्राम पंचायत की ओर से स्प्रे किया। इस दौरान सरपंच ज्योति देवी, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण, सहायक सचिव शांतिलाल, अध्यापक मनोज कुमार, नेमीचंद, जबराराम आदि मौजूद थे।
रेवदर. कस्बे में लॉक डाउन के चलते मुख्य बाजार में युवाओं ने दवाइयों का छिड़काव किया। इस मौके पर थाना प्रभारी पदमपालसिंह भाटी, सरपंच अजबाराम चौधरी, भरत चौधरी, अंकुश दवे, कानाराम चौधरी, जीतूसिंह, मानेक जैन, काशी कोली, अनिल भाटी, आनंद वैष्णव आदि मौजूद थे।
उधर, विधायक जगसीराम कोली ने ग्राम पंचायत दौलपुरा का निरीक्षण किया। वहां पर पंचायत की ओर से स्प्रे की जानकारी ली। इस दौरान अश्विन रावल, तलकाराम लोहार, मदन जोशी, वचनाराम, हरीश पुरोहित, निर्मल कोली, सुमन कोली, रतन देवासी, अनिल वैष्णव, जितेन्द्र जोशी, हर्षण देवासी आदि मौजूद थे।
दांतराई.भामाशाहों ने आंगनबाड़ी केन्द्र ए, हरिजन बस्ती, भीलवास में जरूरतमंदों को साबुन वितरित किए। इस दौरान कार्यकर्ता संगीता अग्रवाल, आशा सहयोगिनी भगवती देवी छीपा, सुशीला वैष्णव, एएनएम शारदा ने कोरोना से बचने की जानकारी व सफाई रखने के निर्देश दिए।
तंवरी. सरपंच हिम्मतराम मेघवाल के नेतृत्व में बस स्टैण्ड रोड, मेघवाल बस्ती, नारायण मंदिर, जैन गली, फुलेश्वर महादेव, फाचरिया रोड, फलवदी रोड़, हीरागर वास, चौधरी वास, रावल गली में छिड़काव किया गया।
Source: Sirohi News