राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय : भारतीय संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग की जरूरत

शिवगंज. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का अधिवेशन शिवगंज टाउनहॉल में शुरू हुआ। इसमें पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, विधायक समाराम गरासिया का आतिथ्य रहा। प्रदेश महिला मंत्री डॉ. अरुणा शर्मा ने प्रदेश स्तर पर संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने भारतीय संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग की बात की। रामचन्द्र रावल, डॉ. सीएल गहलोत, दिनेश बिंदल, जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह उदावत ने संबोधित किया। मांगीलाल टांक, छगनलाल माली, मनमोहन शर्मा, प्रदीपसिंह गोहिल, ऋतु भटनागर, शंकरलाल कुम्हार, डूंगरसिंह देवड़ा, कानाराम कुम्हार, शैतानसिंह राठौड़, पूर्णिमा पटनी, विजय प्रकाश, मुदुला शर्मा, भूराराम चौधरी, शिवगंज उपशाखा अध्यक्ष सर प्रतापसिंह आदि मौजूद थे।

संतोष ट्राफी में खेलेगा माउंट का आदिवाल
माउंट आबू . संतोष ट्रॉफी के लिए माउंट आबू के जयेश आदिवाल का चयन हुआ है।सिरोही जिला फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल काबरा के अनुसार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता संतोष ट्राफी के लिए राजस्थान टीम का चयन कोटा में हुआ। इसमें सिरोही जिले के माउंट आबू के फुटबॉल खिलाड़ी जयेश आदिवाल का चयन किया गया। राजस्थान टीम का पहला मैच 23 सितम्बर को गोवा में मेजबान टीम से होगा।



Source: Sirohi News