पोसालिया. 14 वर्ग की छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बारेवड़ा (शिवगंज) में हुआ। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य रहे। अध्यक्षता सरपंच रेखा देवी ने की वही विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कुलदीप सिंह देवड़ा, लक्ष्मण सिंह देवड़ा, सोहनसिंह देवड़ा, पीइइओ निलेश त्रिवेदी, आरपी फूलाराम मेघवाल रहे।
संस्था प्रधान मोहनलाल मीणा ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन 6 मैच खेले गए। धवली सरकारी उच्च प्राथमिक विघालय ने चांदाणा को, केशव विद्या मन्दिर कोजरा ने बागसीन को, जेकेडी स्कूल सिरोही ने कैलाशनगर बालिका स्कूल को, धवली ने एबीसी अरठवाड़ा को, सनराइज स्कूल सरूपगंज ने बालिका स्कूल अरठवाड़ा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 29 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। समाजसेवी लक्ष्मण मेघवाल, पूर्व सरपंच महीपाल सिंह देवड़ा, धर्माराम लोहार, रमेश कुमार मीणा, वार्ड पंच कैलाश मीणा, फैन्सीदेवी, दिनेश कुमावत, नारायण हिरागर, प्रकाश मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल मेघवाल, रमेश कुम्हार, भीखाराम मेघवाल, हेतसिंह देवड़ा, भंवरसिंह देवड़ा का सहयोग रहा। शिक्षक हिम्मत माली, त्रिलोक चन्द, रंगाराम, इकबाल मोहम्मद, शाजिदा बेगम, चन्द्रशेखर व हरीश मीणा निर्णायक थे। शिक्षक वीराराम, वीणा राठौड़, नाहरसिंह, निदेश परमार, राजीव कुमार सहयोग कर रहे हैं।
Source: Sirohi News