6 साल के मासूम को 4-5 श्वानों के झुण्ड ने जगह-जगह से नोच खाया, पड़ोसी ने बचाई जान

आबूरोड। शहर में आवारा श्वानों का आतंक बना हुआ है। गांधीनगर क्षेत्र में चांदमारी रोड पर दो दिन पहले 6 साल के मासूम को 4-5 श्वानों ने मिलकर जगह-जगह से नोच लिया। मासूम को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ पार्षद अर्जुनसिंह ने बताया की चान्दमारी रोड पर 2 दिन पहले बाबू (6) पुत्र किशोर जोगी घर के बाहर खेल रहा था। तभी 4-5 श्वानों के झुण्ड ने उस पर हमला कर दिया। श्वानों ने बच्चे को जगह-जगह से नोच खाया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले सुधीर सक्सेना घर से बाहर आकर देखा तो श्वान मासूम पर हमला कर रहे थे।

उन्होंने श्वानों को भगाकर बालक को बचाया। मासूम बाबू को श्वानों ने पैर, सिर, कान, पीठ सहित कई जगह से नोच लिया। आनन-फानन में बच्चे को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया। नगरपालिका को इन आवारा श्वानों को पकड़ने को लेकर अभियान चलाना चाहिए। पूर्व में भी कई बार श्वानों द्वारा बच्चों को नोचने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे पहले सिरोही के राजकीय अस्पताल में भी बच्चे को नोंच खाने की घटना हो चुकी है।



Source: Sirohi News