सिरोही जिला मुख्यालय स्थित पनिहारी गार्डन में नारी शक्ति के उत्थान के लिए रागिनी 2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिसमें रागिनी, गीत, नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तो पांडाल तालियाें से गूंज उठा। राम मंदिर से संबंधित प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम संयोजक पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि रागिनी 2 के 24 कार्यक्रम का आयोजन नारी शक्ति के उत्थान के लिए किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में बहनें और युवा साथी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रहे। उन्होंने नारी शक्ति के उत्थान के लिए किए गए इस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और हर क्षेत्र में नारी को आगे आने के लिए आह्वान किया । विशिष्ट अतिथि डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति आज देश को नेतृत्व देने का कार्य कर रही है। हमारी जालोर सिरोही की परंपरा मां हिरादे जैसी देशभक्त वीरांगना की रही है।
एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री अरविंद चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारी शक्ति के उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी रहा है और सडक़ों और देशभर के महाविद्यालय के प्रत्येक कैंपस में बहनों की आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ी है। कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग कार्यवाह दिनेश कुमार ने 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ रही है।
कारसेवकों व टॉपर्स को किया सम्मानित
कार्यक्रम सहसंयोजक जय श्री रावल ने बताया कि 1990 में कार सेवा में गए कारसेवक मांगू भाई रावल, आनंद मिश्रा, दलपत माली आदि का सम्मान किया। साथ ही दसवीं, बारहवीं में टॉपर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल जोशी ने किया और कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में राजेश बारबर, रितेश परिहार, भारती सिंह, हेमलता आदि मौजूद रहे। कार्यकम में आरएसएस के कैलाश जोशी, एबीवीपी जिला विस्तारक दिनेश जांबा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
रागिनी 2 के 24 कार्यक्रम में रागिनी गायन विजेता प्रथम स्थान ऐशु माली, द्वितीय स्थान कबीर राठौड़, तृतीय स्थान तानिश, नृत्य में प्रथम स्थान काजल कुमारी, द्वितीय स्थान नामिता सिंह, तृतीय स्थान अंजली एंड पार्टी रही। रैंप वॉक बॉय में मिस्टर 2के24 में प्रथम स्थान प्रेम कुमार, द्वितीय गोविन्द राजपुरोहित, रैंप वॉक गर्ल्स में मिस 2 के24 रेणुका माली व अंजली रावल विजेता रहे।
Source: Sirohi News