विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है। मतदाताओं में खासा उत्साह है। सिरोही जिले की बात करें तो मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही कतारें लगना शुरू हो गई। दिन चढ़ने के साथ ही उत्साह परवान पर चढ़ता गया। जिले में सुबह 11 बजे तक कुल 24.19 प्रतिशत मतदान हो चुका।
खासतौर पर महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह नजर आया। लोग अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंच रहे हैं।
——————-
जिले की किस विधानसभा में कितने प्रतिशत वोटिंग
जिले में कुल वोटिंग —24.19 प्रतिशत
रेवदर विधानसभा में—-25.33
सिरोही विधानसभा में—-22.58
पिण्डवाड़ा आबू में—24.93
———
जिले में 8 लाख 16 हजार 253 मतदाता
इस चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा सिरोही, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू क्षेत्रों में कुल 8 लाख 16 हजार 253 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें 4 लाख 25 हजार 722 पुरुष और 3 लाख 90 हजार 519 महिला मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल
हजार 253 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें 4 लाख 25 हजार 722 पुरुष और 3 लाख 90 हजार 519 महिला मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल व अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भास्कर विश्नोई के मुताबिक चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था है। जिले की तीनों सीटों सिरोही-शिवगंज, रेवदर व पिण्डवाड़ा आबू क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। मतदान को लेकर युवाओं व महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतारें लगी रही। जैसे जैसे समय बीता मतदाताओं की कतारें बढ़ती गई।
इधर, जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने भी पुलिस-फोर्स को सुरक्षा व कानून व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। ताकि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
जिले में 2.37 लाख युवा वोटर्स, जिनमें 37374 युवा पहली बार देंगे वोट
सिरोही जिले में 18 से 29 साल की उम्र के 2 लाख 37 हजार 206 युवा मतदाता है। जिनमें 1 लाख 31 हजार 208 पुरुष और 1 लाख 5 हजार 997 महिला मतदाता शामिल है। इनमें भी 37 हजार 374 युवा नए जुड़े हैं, जो पहली बार वोट देंगे। जिसमें 21 हजार 908 पुरुष और 15 हजार 466 महिला मतदाता शामिल है। ये युवा वोटर्स ही प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला करेंगे। इसको लेकर प्रत्याशियों की इन पर निगाहें टिकी है।
——————–
युवाओं में दिख रहा उत्साह
इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग का भी युवाओं पर फोकस रहा है। इसको लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर युवाओं को जागरुक किया गया। राजस्थान पत्रिका ने भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जागो जनमत अभियान के तहत निरंतर गतिविधियां आयोजित कर प्रेरित किया। इसी का नजीजा है कि युवाओं में जागरुकता आई है। मतदान केन्द्रों पर युवाओं में वोट देने को लेकर खासा उत्साह नजर आया।
Source: Sirohi News