सिरोही। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद आज से प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। आज व कल नामांकन वापसी का समय निर्धारित है। इसके बाद चुवाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इधर, एक दिन पहले सिरेाही जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए 33 नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें सिरोही विधानसभा में 3 प्रत्याशियों के नामांकन विधि मान्य नहीं होने से खारिज कर दिया गया। जबकि जिले की रेवदर और पिण्डवाड़ा आबू सीट पर सभी प्रत्याशियों के नामांकन विधि मान्य होने से स्वीकार किए गए।
संवीक्षा में तीनों विधानसभा सीटों पर 25 प्रत्याशियों के 30 नामांकन विधि मान्य पाए जाने पर स्वीकार किए गए। रिटर्निंग अधिकारी सिरोही सीमा खेतान ने बताया कि सिरोही विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों ने 18 नानांकन दाखिल किए थे। जिनकी मंगलवार को की गई संवीक्षा में दो पार्टी प्रत्याशियों और एक निर्दलीय का नामांकन विधि मान्य नहीं होने से खारिज हुआ है।
जिसमें हेमन्त पुराहित का शिवसेना से दाखिल किया गया नामांकन, बसपा से मूलाराम का और निर्दलीय प्रत्याशी श्याम कुमार का नामांकन खारिज हुआ है। जबकि 12 प्रत्याशियों के 15 नामांकन विधि मान्य पाए गए। जिले की रेवदर और पिण्डवाड़ा आबू में सभी प्रत्याशियों के नामांकन विधि मान्य पाए गए।
जिले में 25 प्रत्याशी मैदान में, नामांकन वापसी के बाद तस्वीर होगी साफ
इधर, नामांकनों की संवीक्षा के बाद अब जिले की तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर और पिण्डवाड़ा आबू में कुल 25 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। बुधवार से प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन वापसी के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ होगी।
प्रत्याशी आज से ले सकेंगे नामांकन वापस
रिटर्निंग अधिकारी सिरोही सीमा खेतान व रिटर्निंग अधिकारी रेवदर दूदा राम हुड्डा ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 9 नवम्बर सांय 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया के तत्काल बाद रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए जाएंगे। इसके बाद आम चुनाव 2023 के तहत 25 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।
संवीक्षा के बाद जिले में शेष रहे उम्मीदवार
विधानसभा शेष रहे प्रत्याशी
सिरोही 12
रेवदर 6
पिण्डवाड़ा आबू 7
Source: Sirohi News