सिरोही. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से जागो जनमत अभियान के तहत जिलेभर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की मतदाताओं को अपील की जा रही है। ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सके।
इसी के तहत राजस्थान पत्रिका की ओर से जागो जनमत अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवा मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर में एकत्रित किया गया। इसके बाद में शिक्षकों व विद्यार्थियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण करवाई गई।
अभियान के तहत परिसर में मौजूद सभी विद्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षक मनीष परमार, हितेश सुथार, धीरज कुमार, अंशु नरुका, चंदन राजपुरोहित, भंवर प्रजापत, वंदना माली, भंवर लाल, हार्दिक पांचाल ने भी शपथ ली। वहीं विद्यार्थियों में विशाखा, विसाराम, हितेश, हार्दिक, राजेश, केशरसिंह, रेणुका, गोपाल, शांतिलाल, करणसिंह, गुडिया, उदय, पूजा, भावेश, युवराज, जितेन्द्र, नरेश, प्रदीप, प्रियंका, निकिता, प्रिंस, वैशाली सिंदल, धवल, सोनाराम, भावेश रावल, अजंली, निशा, अशोक, मुकेश, कृष्ण, कमलेश, सुरेश, रवि, महावीर, जयेश, अमित, उत्तम आदि मौजूद थे।
Source: Sirohi News