assembly election: सिरोही से अब तक एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन, रेवदर व आबू-पिण्डवाड़ा से किसी ने नहीं भरा

assembly election 2023विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। इधर, नामांकन प्रकिया के चौथे दिन गुरुवार को जिले की तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर व माउंट आबू से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
जिले में सिरोही विधानसभा क्षेत्र से अभी तक एक प्रत्याशी से नामांकन दाखिल किया है। जबकि रेवदर व आबू-पिण्डवाड़ा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही-शिवगंज 146, पिंडवाड़ा-आबू 147 एवं रेवदर 148 में गुरुवार को किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया।

जिला कलक्टर ने मतदाता जागरूकता वॉल का किया शुभारम्भ
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता वॉल का शुभारम्भ किया। साथ ही उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आने वाले नागरिकों ने मतदाता जागरूकता वॉल के माध्यम से प्रतिज्ञा लेकर वॉल पर अपने हस्ताक्षर किए गए।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाड़ा, नियंत्रण कक्ष प्रभारी नंद किशोर राजौरा, एमसीएमसी, एमसीसी प्रभारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी के साथ अधिवक्ता उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता वॉल अभियान पूरे जिले के समस्त कॉलेजों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर के माध्यम से चलाकर 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर अनिवार्यत: मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव से जुड़े समस्त 21 विभागों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जवानों ने शहर में किया फ्लैग मार्च, निर्भीक होकर मतदान का संदेश

इधर, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के नेतृत्व में पुलिस, आरएसी व बीएसएफ के करीब सौ से अधिक जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के साथ ही मतदाताओं को बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में एडीएम डॉ. विश्नोई व एएसपी बृजेश सोनी जवानों का नेतृत्व कर रहे थे। फ्लैग मार्च कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम से रवाना होकर नगर परिषद, अहिंसा सर्किल, पैलेस रोड, तीन बत्ती, अनादरा रोड सहित शहर में किया। जिसमें डिप्टी साइबर सैल किशन सिंह, एसएचओ हरचंद देवासी, महिला थाना एसएचओ सरिता, बीएसएफ कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट नथूनीराम, आरएसी, बीएसएफ व जिला पुलिस 100 से अधिक जवान शामिल रहे।

बढ़ी चुनावी सरगर्मियां
इधर, जिले की तीनों विधानसभा सीटों सिरोही, रेवदर व आबू पिण्डवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस दोनाें ही दलों की ओर से प्रत्याशी घोषित करने के बाद से चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। फिलहाल अभी तक कोई बड़ा निर्दलीय चेहरा सामने नहीं आने से आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है। अभी तक एक प्रत्याशी को छोड़कर किसी ने नामांकन भी दाखिल नहीं किया है।



Source: Sirohi News