राजस्थान में यहां सबसे बड़े तालाब में पानी का रिसाव होने से मचा हड़कम्प

सिरोही. पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से लबालब हुए सिरोही शहर के सबसे बड़े व पुराने कालकाजी तालाब से पानी का रिसाव होने की सूचना से शहर में हड़कम्प मच गया। तालाब में रिसाव होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। पार्षदों की सूचना पर नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा व कई पार्षदों ने तालाब का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की, लेकिन विडम्बना है कि अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। जबकि तालाब में नहर और ओवरफ्लो की दीवार में कई जगह रिसाव हो रहा है। तालाब काफी पुराना है। इसमें चेम्बर सिस्टम लगा हुआ है।

शहरवासियों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने से शहर के सबसे बड़े कालकाजी तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई है। तालाब लबालब भर गया है, लेकिन अब इसमें रिसाव होने लग गया है। विडम्बना तो यह कि इसका पता चलने पर भी अभी तक जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। समय रहते कोई कदम नहीं उठाया तो कालकाजी तालाब में भरा पानी व्यर्थ बह कर चला जाएगा।

14 फीट भराव क्षमता, 13.20 फीट भरा पानी

तालाब की भराव क्षमता 14 फीट है। इसमें वर्तमान में करीब 13.20 फीट पानी भरा हुआ है, लेकिन इसमें नहर और ओवरफ्लो के पास सहित तीन-चार जगह रिसाव होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। अभी तक जल संसाधन विभाग की ओर से कोई कारगर उपाय नहीं किया है।

तालाब की नहर व ओवरफ्लो से रिसाव
कालकाजी तालाब से निकालने वाली नहर और ओवरफ्लो से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। नहर से तो तेज गति से पानी बह रहा है। जबकि ओवरफ्लो की दीवार पर भी दो तीन जगह पानी का रिसाव हो रहा है। नहर से बह रहा पानी आसपास व खेतों में जाकर भर रहा है।

पार्षदों की शिकायत पर सभापति ने किया निरीक्षण
नगर परिषद के पार्षदों की ओर से कालकाजी तालाब में रिसाव होने की शिकायत पर नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा ने बुधवार सुबह तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद सुरेश सगरवंशी, धनपतसिंह राठौड़, सुधांशी गौड़, अनिल सगरवंशी, प्रकाश आदि मौजूद थे। इन सभी ने तालाब से होने वाले रिसाव को देखा और रोकथाम के उपाय के लिए सभापति ने एक्सईएन से वार्ता की।

इन्होंने बताया…
तालाब में रिसाव की सूचना पर मैंने मौके पर जाकर देखा है और इस संबंध में एक्सईएन व एईएन से बात की है। उन्होंने बताया कि इसमें स्टेट समय का सिस्टम लगा हुआ है। जिससे पानी रोकना मुश्किल है। यदि शीघ्र कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो जिला कलक्टर को मामले से अवगत कराया जाएगा।
– महेन्द्र मेवाड़ा, सभापति, नगर परिषद सिरोही

अभी तक पानी का हल्का सा रिसाव है। सुबह मिट्टी के कट्टे डलवाए जाएंगे। यह तालाब स्टेट टाइम का बना हुआ है। इस तालाब में चेम्बर सिस्टम लगा हुआ है। वैसे इस बार हमने मरम्मत के लिए प्रस्ताव भी बनाकर भेजा हुआ है।
महिपालसिंह, एईएन, सिंचाई विभाग सिरोही



Source: Sirohi News