robbery in rajasthanसिरोही। शहर के सदर थाना पुलिस की ओर से 4 माह पूर्व रामपुरा गांव में शराब की दुकान के सेल्समैन को बंधक बनाकर शराब की पेटियां लूटने के मामले में फरार चले रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ सिरोही, उदयपुर व बनासकांठा गुजरात के पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मार्च माह में सिरोही के अनादरा रोड स्थित रामपुरा गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन को बंधक बनाकर शराब की दुकान से शराब की पेटियां लूट ले गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के निर्देशन में डीएसपी पारस चौधरी के निकट सुपरविजन में सदर थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मामले की में गहरी छानबीन करते हुए लूट के आरोपियों के सुराग हासिल किए। इस दौरान कई सीसीटीवी खंगाले गए और इनपुट मिलने पर शराब लूट के मामले में वांछित आरोपी जालमचंद उर्फ झाला उर्फ झालिया पुत्र रणिया गमेती भील निवासी छापरला कुकावास पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर व सवाराम उर्फ सवजीराम उर्फ ओटा उर्फ सविया पुत्र हीरिया गमेती भील निवासी साण्डमारिया पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त जीप भी बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्ज है मामले
सदर थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी अव्वल दर्जे के बदमाश है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सिरोही, उदयपुर व गुजरात के कई पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें आरोपी वांछित है। आरोपी जालमचंद के खिलाफ 9 मामले और सवाराम के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इनसे और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
Source: Sirohi News