मुख्यमंत्री ने सिरोही जिले में 4148.65 लाख के 132 विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास

सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय शिलान्यास समारोह में बजट घोषणा में स्वीकृत 1528 करोड़ की लागत के 2642 नगरीय सडक़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सिरोही जिले में 4148.65 लाख के 70.14 किलोमीटर लम्बाई के कुल 132 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

राज्य बजट वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री ने सडक़ों के विकास और सुदृढीकरण के लिए घोषणाएं की थी। मुख्यमंत्री के वर्चुअल राज्य स्तरीय शिलान्यास समारोह में शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव, सिरोही विधायक व सीएम सलाहकार संयम लोढा मौजूद रहे।

सिरोही जिले में सिरोही नगर परिषद समेत पांचों नगरपालिकाओं में 70.14 किलोमीटर लम्बाई के 4148.65 लाख की लागत के कुल 132 कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें नगर परिषद सिरोही में 999.81 लाख के 36 कार्य 24.12 किमी लंबाई के, नगर पालिका जावाल में 599.84 लाख के 10.02 किमी के 31 कार्य, शिवगंज में 600 लाख के 5.27 किमी लंबाई के 16 कार्य, नगरपालिका आबूरोड के 700 लाख के 5.96 किमी लंबाई के 8 कार्य, माउंट आबू में 15.43 लाख के 25 कार्य एवं नगरपालिका पिंडवाड़ा में 9.34 लाख के 16 कार्य शामिल है।

कार्यक्रम में जिले की पांचों नगरपालिका से जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद सिरोही की ओर से पणिहारी गार्डन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, तहसीलदार अपूर्व गौतम व करिश्मा राणावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कपिल वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता अजित जैन, नगर परिषद के आयुक्त सुशील पुरोहित आदि मौजूद थे।

माउंट आबू में 7 करोड़ में 15 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत

माउंट आबू. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के अनुरूप 7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली माउंट आबू की 15 किमी की सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास शनिवार को किया। सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कई पार्षदों ने शहर के विकास की मांग को कार्यक्रम का बहिष्कार किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्यपाल के माउंट आबू प्रवास के दौरान लगभग सभी सड़कों की मरम्मत हो चुकी थी, लेकिन बारिश की वजह 20 फीसदी टूटी सड़कों की फिर से मरम्मत की जाएगी। पुस्तकालय भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, उपाध्यक्ष रणजीत बनोदा, कार्यवाहक आयुक्त नवोदित सिंह राजपुरोहित, स्टोर प्रभारी राजकिशोर, पार्षद मांगीलाल काबरा, सन्तोष कंवर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

टोकन नहीं मिलने से पार्षदों ने विरोध जताकर कार्यक्रम का किया बहिष्कार

शहर के विकास कार्यों को लेकर उपखंड प्रशासन द्वारा टोकन नहीं दिए जाने को लेकर करीब आधा दर्जन पार्षदों ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का बहिष्कार किया। पार्षद सौरभ गांगडिया के नेतृत्व में बैनर लेकर पहुंचे पार्षदों ने प्रशासन को विकास के लिए जल्द टोकन देने का आग्रह करते हुए सोमवार से उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस दौरान पार्षद मंगल सिंह, सुनील मेहरा, मांगीलाल काबरा, धीरज सोलंकी सहित कई पार्षद मौजूद थे। पार्षदों ने आरोप लगाए कि माउंट आबू में लंबे समय से विकास कार्य अटके हुए हैं, उन्होंने टोकन प्रणाली को बंद करने की मांग की।



Source: Sirohi News