नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

पिण्डवाड़ा(सिरोही). पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिण्डवाडा थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर रात्रि को वीरवाड़ा गांव में मोबाइल की दुकान में हुई लाखों रूपए की चोरी की वारदात खुलासा करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर को दिलीपसिंह निवासी वीरवाड़ा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 22 नवंबर की रात्रि को अज्ञात चोर वीरवाड़ा में स्थित उसके मोबाइल की दुकान की पीछे की दीवार तोडकऱ दुकान के अंदर से नकदी, दो लेपटॉप, कई मोबाइल सहित लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए थे। पिण्डवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जिला साइबर टीम व थाना पिण्डवाड़ा टीम द्वारा घटनास्थल का तकनीकी विश्लेषण किया गया व विश्लेषण कर पूर्व के चालानशुदा बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड, उनका वारदात करने का तरीका आदि की जांच करते हुए संदिग्ध रमेश कुमार, दिनेश उर्फ हुंसा, लालाराम गरासिया को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों युवकों ने उक्त प्रकरण की घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम में चम्पाराम, छैलसिंह, सोमाराम, भवानीसिंह, सुमन, सुरेश, लोकेश कुमार, अभयसिंह, नरेन्द्र कुमार, तुलसाराम, गुलशन जांगिड आदि शामिल थे।

आरोपियों के खिलाफ कई मामले है दर्ज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले दर्ज है। आरोपी दिनेश उर्फ हुंसा के विरूद्ध लूट, चोरी, नकबजनी के 29 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त रमेश कुमार के विरूद्ध चोरी, नकबजनी के 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

अन्य मामले भी खुलने की संभावनापुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन है। उनसे अन्य मामले भी खुलने की संभावना है। इसलिए गहनता से पूछताछ की जा रही है।



Source: Sirohi News