जिलेभर में बारिश का दौर जारी, बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक पिण्डवाडा में 25 एमएम

सिरोही/माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू सहित जिले भर में रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते सोमवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक पिण्डवाडा में 25 एमएम व माउंट आबू में 15 एमएम बारिश दर्ज की। लगातार बारिश से अब तक सर्वाधिक माउंट आबू में कुल 1030 एमएम बारिश दर्ज की। बादलों की आवाजाही व रिमझिम बारिश के चलते तापमान में भी ठंडक हो गई। जिससे माउंट आबू का अधिकतम तापमान 24.4 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जिले भर में हो रही बारिश के बाद पहाडियों में जगह-जगह झरने बहने शुरू हो गए, जिनमें जिलेवासी नहाने और पिकनिक का आनन्द ले रहे है।

माउंट में छाई रही धुंध

माउंट आबू में गहरी धुंध छाने से वाहन चालकों को लाईटें जलाने के बावजूद भी वाहन ड्राइव में परेशानियों का सामना करना पड़ा।गहरी धुंध व कभी हल्की कभी तेज बारिश के बीच आए सैलानियों ने दर्शनीयस्थलों का अवलोकन किया। वहीं पहाडियों में धुंध छाने से प्राकृतिक सौंदर्य के कई दृश्यों को निहारने से सैलानी वंचित रहे। मुख्य पेयजल स्रोत लोअर कोदराए अपर कोदरा बांधों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिसके तहत 59 फीट की ऊंचाई वाले लोअर कोदरा बांध में 57 फीट व 33 ऊंचाई वाले अपर कोदरा बांध में 27 फीट तक पानी की आवक हुई। वहीं आबूरोड माउंट आबू मार्ग से गुरुशिखर तक सड़क मार्ग के दोनों ओर पहाडियों से बहते झरने भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

सिरोही जिला: बांधों की स्थिति एक नजर में

(1 अगस्त सुबह आठ बजे मापा गया गेज)

150 एमसीएफटी से अधिक क्षमता वाले बांध

बांध का नाम गेज (फीट) आज का गेज

1. वेस्ट बनास 24.00फीट 10.40

2. अणगौर 22.50फीट 1.90

3. धान्ता 28.00फीट 7.60

4. टोकरा 31.00फीट 28.30

5. भूला 25.00फीट 18.90

6. कादम्बरी 21.00फीट 12.00

7. ओडा 24.50फीट 6.45

(सुकली-सेलवाड़ा बांध में अभी पानी की आवक नहीं हुई)

150 एमसीएफटी से कम क्षमता वाले बांध

8. बगेरी 10.00 मीटर 8.30

9. वासा 8.00 मीटर 4.20

10. उड़वारिया 6.14 मीटर 1.60

11. सरूपसागर 20.00 फीट 13.50

12. करोड़ीध्वज 6.90 मीटर 5.30

13. गिरवर 16.00 फीट 7.00

14. कुइ सांगणा 6.50 मीटर 0.70

15. वालोरिया 10.00 मीटर 10.00

16. पंचदेवल 5.50 मीटर 0.10

17. चिनार 7.50 मीटर 7.50

18. निम्बोड़ा 4.00 मीटर 0.75

18. महादेव नाला 9.00 मीटर 3.60

19. गंगाजली 3.80 मीटर 1.00

20. वाजणा 5.80 मीटर 3.90

(वालोरिया व चिनार बांध ओवरफ्लो जिस पर 0.10 फीट व 0.05 मीटर की चादर चल रही है)

सिरोही जिला: वर्षा की स्थिति एक नजर में

(1 अगस्त सुबह आठ बजे रिकार्ड)

स्टेशन रिकार्ड अब तक कुल

1. आबूरोड 7.0 एमएम 405.0

2. माउंट आबू 15.0 एमएम 1030.0

3. रेवदर 11.0 एमएम 299.0

4. सिरोही 12.0 एमएम 243.5

5. पिण्डवाड़ा 25.0 एमएम 452.0

6. शिवगंज 10.0एमएम 289.0

7. देलदर 5.0एमएम 307.0

(आबूरोड में अब तक औसत की 47 प्रतिशत, मा. आबू में 65, रेवदर में 42, सिरोही में 37, पिण्डवाड़ा में 67, शिवगंज में 58 प्रतिशत दर्ज हो चुकी है। देलदर तहसील नई बनी होने से अभी वहां का एवरेज नहीं निकाला गया हैं)



Source: Sirohi News